ऑस्ट्रेलियन ओपन: क्रोएशिया के मारिन सिलिच और स्पेन की कार्ला क्वॉर्टर फाइनल में

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 21, 2018 13:46 IST2018-01-21T13:32:15+5:302018-01-21T13:46:00+5:30

मारिन ने अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम नहीं किया है। वह 2010 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

australian open 2018 croatia marin cilic and carla suarez in quarterfinal | ऑस्ट्रेलियन ओपन: क्रोएशिया के मारिन सिलिच और स्पेन की कार्ला क्वॉर्टर फाइनल में

ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में मारिन सिलिच

क्रोएशिया के मारिन सिलिच ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सिलिच ने चौथे दौर में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा को हराया। सिलिच ने तीन घंटे और 27 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-11 बुस्टा को 6-7 (7-2), 6-3, 7-6 (7), 7-6 (7-3) से मात दी। मारिन ने अब तक आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम नहीं किया है। वह 2010 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंच पाए थे। 


स्पेन की कार्ला सुआरेज भी क्वॉर्टर फाइनल में

महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में रविवार को स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने भी जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है। वर्ल्ड नम्बर-39 नवारो ने चौथे दौर में इस्टोनिया की एनेट कोंटावेट को दो घंटे 17 मिनट तक चले मैच में 4-6, 6-4, 8-6 से मात दी। 

रोजर फेडरर चौथे दौर में

रोजर फेडरर चौथे दौर में पहुंचे हैं। फेडरर ने तीसरे दौर में फ्रांस के रिचर्ड गासक्वेट को एक घंटे 59 मिनट में 6-2, 7-5, 6-4 से हराया। चौथे दौर में फेडरर हंगरी के मार्टन फुस्कोविक्स से भिड़ेंगे। 

Web Title: australian open 2018 croatia marin cilic and carla suarez in quarterfinal

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे