ऑस्ट्रेलियन ओपन: क्रोएशिया के मारिन सिलिच और स्पेन की कार्ला क्वॉर्टर फाइनल में
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 21, 2018 13:46 IST2018-01-21T13:32:15+5:302018-01-21T13:46:00+5:30
मारिन ने अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम नहीं किया है। वह 2010 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में मारिन सिलिच
क्रोएशिया के मारिन सिलिच ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सिलिच ने चौथे दौर में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा को हराया। सिलिच ने तीन घंटे और 27 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-11 बुस्टा को 6-7 (7-2), 6-3, 7-6 (7), 7-6 (7-3) से मात दी। मारिन ने अब तक आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम नहीं किया है। वह 2010 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंच पाए थे।
Wow - what a turnaround!@cilic_marin wins the third set tiebreak 7-🍩 to take a two set to one lead! #AusOpenpic.twitter.com/bGkfjPJv14
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 21, 2018
स्पेन की कार्ला सुआरेज भी क्वॉर्टर फाइनल में
महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में रविवार को स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने भी जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है। वर्ल्ड नम्बर-39 नवारो ने चौथे दौर में इस्टोनिया की एनेट कोंटावेट को दो घंटे 17 मिनट तक चले मैच में 4-6, 6-4, 8-6 से मात दी।
रोजर फेडरर चौथे दौर में
रोजर फेडरर चौथे दौर में पहुंचे हैं। फेडरर ने तीसरे दौर में फ्रांस के रिचर्ड गासक्वेट को एक घंटे 59 मिनट में 6-2, 7-5, 6-4 से हराया। चौथे दौर में फेडरर हंगरी के मार्टन फुस्कोविक्स से भिड़ेंगे।