एटीपी फाइनल्स: 21 साल के खिलाड़ी ने नंबर-1 जोकोविच को चौंकाया, फाइनल में हराकर जीता खिताब

By विनीत कुमार | Updated: November 19, 2018 14:15 IST2018-11-19T14:15:24+5:302018-11-19T14:15:24+5:30

फाइनल में गजब के आत्मविश्वास के साथ खेल रहे ज्वेरेव केवल दूसरे सेट में थोड़े असहज दिखे जब जोकोविच ने शुरुआत में उनकी सर्विस तोड़ी।

atp finals german player Alexander Zverev wins title defeating novak djokovic in final | एटीपी फाइनल्स: 21 साल के खिलाड़ी ने नंबर-1 जोकोविच को चौंकाया, फाइनल में हराकर जीता खिताब

फाइनल में हारे नोवाक जोकोविच (फोटो- एएफपी)

नई दिल्ली: एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने रविवार को सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराते हुए एटीपी फाइनल्स खिताब पर कब्जा कर मौजूदा टेनिस के शीर्ष खिलाड़ियों के बीच जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। जर्मनी के 21 साल के ज्वेरेव ने जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।

ज्वेरेव साल के इस आखिरी टूर्नामेंट में दूसरी बार खेल रहे थे और उन्होंने छह बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को सेमीफाइनल में हराकर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद फाइनल में भी ज्वेरेव ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को हराते हुए पहली बार यह खिताब अपने नाम किया।

फाइनल में गजब के आत्मविश्वास के साथ खेल रहे ज्वेरेव केवल दूसरे सेट में थोड़े असहज दिखे जब जोकोविच ने शुरुआत में उनकी सर्विस तोड़ी। हालांकि, इसके बाद इस जर्मन खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की और फिर जोकोविच को ज्यादा मौके नहीं दिये।

शानदार जीत के बाद ज्वेरेव ने लिखा, 'मैं सच में इसका विवारण नहीं दे सकता। यह मेरा सबसे बड़ा खिताब है। सबसे पहले तो मैं नोवाक को बधाई देना चाहता हूं और उन्होंने पिछले कुछ महीनों में उन्होंने जो टेनिस खेली है वो वाकई हमने कभी नहीं देखा होगा। वह मुश्किल से कोई मैच हारते हैं और मैं शुक्रिया करता हूं कि वे मेरे खिलाफ हारे।' 

बता दें कि 31 साल के सर्बियाई स्टार जोकोविच के पास भी फेडरर के बराबर 6 एटीपी फाइनल्स खिताब हैं। जोकोविच ने इससे पहले इसी टूर्नामेंट के राउंड-रोबिन मैच में ज्वेरेव को 6-4, 6-1 से हराया था लेकिन फाइनल में कहानी बिल्कुल बदली हुई नजर आई।

जोकोविच इसी साल की शुरुआती महीनों में एटीपी रैंकिंग में गिरकर 22वें स्थान पर पहुंच गये थे लेकिन विंबलडन की शुरुआत से लेकर अब तक केवल तीन मैच हारे हैं और शीर्ष पर विराजमान हैं। हार के बाद जोकोविच ने कहा, 'ज्वेरेव निश्चित तौर पर मुझसे ज्यादा अच्छा खेले। वह जीत के हकदार हैं। वह युवा हैं और उनके सामने शानदार करियर हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'

Web Title: atp finals german player Alexander Zverev wins title defeating novak djokovic in final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे