लंदन: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एकतरफा मुकाबले में केविन एंडरसन को हराकर शनिवार को एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहे जहां उनका सामना अभ एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। जर्मनी के ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराया है।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को चौथे वरीय एंडरसन को 6-2, 6-2 से हराने के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। जोकोविच अगर खिताब जीतते हैं तो सर्वाधित छह बार टूर्नामेंट का खिताब जीतने के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे।
इससे पहले लंदन के ओ2 एरेना में 21 साल के ज्वेरेव ने फेडरर को 7-5, 7-6 से हराया जिससे स्विट्जरलैंड के इस महान खिलाड़ी का अपने करियर का 100वां खिताब जीतने का सपना टूट गया। ज्वेरेव के पास अब राउंड रॉबिन मैच में जोकोविच के खिलाफ मिली शिकस्त का बदला चुकता करने का मौका है।