Asian Games: टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गणेश्वरन को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष, सेमीफाइल में हारे
By सुमित राय | Updated: August 24, 2018 18:29 IST2018-08-24T18:21:12+5:302018-08-24T18:29:44+5:30
इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गणेश्वरन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

Asian Games: टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गणेश्वरन को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष, सेमीफाइल में हारे
जकार्ता, 24 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गणेश्वरन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। प्रजनेश को मेंस सिंग्लस टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में उज्बेगिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के खिलाफ एक घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही भारत के मेडल की संख्या 25 हो गई। भारतीय खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड और 5 सिल्वर के अलावा 14 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
इससे पहले प्रजनेश गणेश्वरन का क्वार्टर-फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा था, उनको दक्षिण कोरिया के सूनवू कवोन के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए तीन घंटे 35 मिनट तक मुकाबला करना पड़ा था। मुकाबला इतना दमदार रहा कि कोरियाई खिलाड़ी को पहला सेट जीतने में एक घंटे 14 मिनट का समय लगा था। प्रजनेश ने क्वार्टर फाइनल में सूनवू को 6 (2)-7, 6-4, 7-6 (8) से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
गोल्ड मेडल के लिए उज्बेगिस्तान के डेनिस इस्तोमिन का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच कोरिया के डुकची ली और यिबिंग वु के बीच खेला जाएगा।
प्रजनेश गणेश्वरन और डेनिस इस्तोमिन के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इस्टोमिन ने कुल छह ऐस लगाए, जबकि प्रजनेश ने चार ऐस लगाईं। इस मैच में प्रजनेश ने 24 अनफोर्स्ड एरर किए, जबकि इस्टोमिन ने 17 अनफोसर्ड एरर कीं।
इससे पहले टेनिस के मेंस डबल स्पर्धा में भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने कजाकिस्तान के खिलाड़ी एलेक्सांद्र बुबलिक और डेनिस येवसेयेव को सीधे सेटो में 6-3,6-4 से फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले टेनिस के वुमन सिंगल्स इवेंट में भी भारत की अंकिता रैना ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थीं। हालांकि मिक्स्ड डबल्स में भारत का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया था।