ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटे
By भाषा | Updated: December 29, 2019 15:05 IST2019-12-29T15:05:40+5:302019-12-29T15:05:40+5:30
Andy Murray: ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे चोट के कारण अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट गए हैं

एंडी मरे कूल्हे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर
लंदन: ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे चोट के कारण अगले महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट गए हैं। स्कॉटलैंड के 32 साल के मरे को पिछले महीने डेविस कप में ब्रिटेन की ओर से खेलते हुए कूल्हे के आसपास के क्षेत्र में चोट लगी थी।
मरे ने शनिवार को कहा, ‘‘शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए खुद को तैयार करने में मैंने काफी मेहनत की थी और जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाना बेहद निराशाजनक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद मुझे दोबारा खेलने का यकीन नहीं था। यही कारण है कि मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया आने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर रोमांचित था। यही वजह है कि मैं और अधिक निराश हूं।’’
मरे ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से हाल में मुझे चोट लगी और एहतियात के तौर पर कोर्ट पर दोबारा उतरने से पहले मुझे इस पर काम करना होगा।’’ इस साल जनवरी में ऑपरेशन के बाद मरे को उम्मीद थी कि वह अगले साल आस्ट्रेलिया ओपन के साथ वापसी करेंगे।