जीशान खान की बिग बॉस में हुई पिटाई, प्रतीक सेजपाल संग हुआ था झगड़ा; घर से बाहर निकलने के बाद दिखाई चोट

By अनिल शर्मा | Updated: August 26, 2021 09:38 IST2021-08-26T09:18:44+5:302021-08-26T09:38:17+5:30

Bigg Boss OTT: लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बिग बॉस ने जीशान को बिग बॉस ओटीटी के घर से बाहर जाने के लिए कहा। प्रतीक के साथ उलझने के लिए उन्हें यह सजा मिली।

Zeeshan Khan was evicted from Bigg Boss OTT house for pushing | जीशान खान की बिग बॉस में हुई पिटाई, प्रतीक सेजपाल संग हुआ था झगड़ा; घर से बाहर निकलने के बाद दिखाई चोट

जीशान खान की बिग बॉस में हुई पिटाई, प्रतीक सेजपाल संग हुआ था झगड़ा; घर से बाहर निकलने के बाद दिखाई चोट

Highlightsप्रतीक सेजपाल संग जीशान खान का बिग बॉस में हुआ था जबरदस्त झगड़ाबिग बॉस के घर से बाहर निकाले गए जीशान खानशो से बाहर निकलने के बाद जीशान ने दिखाई अपनी चोट

Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी में एक टास्क के दौरान की कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दो कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई जिसके बाद बिग बॉस ने एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया।

दरअसल जीशान खान एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट (Nishant Bhat) के साथ बहस हो गई। मामला फिर हाथापई तक पहुंच गई। ये तब हुआ जब जीशान जबरन निशांत से उनकी चीजें छिनने लगे, तभी प्रतीक बीच में आ गए और जीशान से कहने लगे कि वह ऐसा न करें।

मना करने के बावजूद जब जीशान नहीं मानते हैं तो प्रतीक और निशांत जीशान के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं और फिर उनके बीच धक्का-मुक्की होने लगती है। इसके बाद बिग बॉस ये अनाउंस करते हैं कि जीशान को घर से बाहर निकाला जा रहा है। यह देखकर जीशान की दोस्त दिव्या अग्रवाल रोने लगती हैं।

जीशान खान घर से बेघर होने के बाद सोशल मीडिया पर लड़ाई में उनको लगी चोटों की तस्वीरें साझा की जिसके बाद लोग उनके समर्थन आ गए। जीशान ने कई तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उनके सीने, गर्दन और हाथों पर नाखुन से बनाए गए निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ जीशान ने कुछ नहीं लिखा है बस हाथ जोड़ने की इमोजी का इस्तेमाल किया है।

 

Web Title: Zeeshan Khan was evicted from Bigg Boss OTT house for pushing

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे