जेल की कैदियों के जेल से सुपरस्टार बनने तक के सफर पर बनी यश राज बैनर की हबीब फैसल द्वारा निर्देशित मूवी 'कैदी बैंड' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 16 मार्च रात 8 बजे आप सोनी मैक्स पर होने जा रहा है.
'कैदी बैंड' कहानी है 5 अंडरट्रायल कैदियों की जिनको स्वतंत्रता दिवस पर परफॉर्म करने का मौका मिलता है और वो एक बैंड बनाते हैं. इन कैदियों द्वारा गाया गाना सोशल मीडिया के माध्यम से खूब लोकप्रिय हो जाता है और ये कैदी लोगों में बेहद लोकप्रिय हो जाते हैं.इसके बाद कैसे इनको जेल से रिहा कराने की मुहीम शुरू होती है यही इस कहानी का मुख्य विषय है. इस मूवी से बॉलीवुड में दो नए कलाकारों आदर जैन और आन्या सिंह ने अपना सफर शुरू किया।
Watch: इस चैनल पर 17 मार्च 2018 को घर बैठे देखिए मूवी 'शादी में ज़रूर आना' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
Watch: सुपरहिट मूवी फुकरे रिटर्न्स का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर जल्द ही देखिये इस टीवी चैनल पर!
देखिये इस मूवी का ट्रेलर -