बॉलीवुड मूवी जुनूनियत का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये 19 मार्च रात 9 बजे इस टीवी चैनल पर!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 11, 2018 16:54 IST2018-03-11T16:54:31+5:302018-03-11T16:54:31+5:30
Movie Junooniyat World Television Premiere: विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यामी गौतम और पुलकित सम्राट की रोमांटिक मूवी 'जुनूनियत' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 19 मार्च रात 9 बजे आप अपनी टीवी स्क्रीन पर घर बैठे देख सकते हैं.

Junooniyat World Television Premiere| जुनूनियत वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Junooniyat World Tv Premiere| जुनूनीयत वर्ल्ड टेलीविज़न प्री
यामी गौतम और पुलकित सम्राट की लव स्टोरी आप घर बैठे देख सकते हैं सोनी मैक्स पर.विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यामी गौतम और पुलकित सम्राट की रोमांटिक मूवी 'जुनूनियत' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 19 मार्च 2018 को रात 9 बजे सोनी मैक्स पर देखा जा सकता है.
बेहतरीन गानों से सजी मूवी 'जुनूनियत' कहानी है इंडियन आर्मी के कैप्टन जहान बख्शी और सुहानी कपूर के मासूम प्यार की जो उनके परिवारों को पसंद नहीं था. कैसे देश के बॉर्डर पर तैनात जहान, अमृतसर में पढ़ाई कर रही सुहानी से मिल पाता है और कैसे अपने प्यार को एक अंजाम तक पहुँचा पाता है, यही है 'जुनूनियत'.
Watch: इस चैनल पर 17 मार्च 2018 को घर बैठे देखिए मूवी 'शादी में ज़रूर आना' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
Watch: सुपरहिट मूवी फुकरे रिटर्न्स का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर जल्द ही देखिये इस टीवी चैनल पर!
Watch: बॉलीवुड मूवी कैदी बैंड का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये 16 मार्च रात 8 बजे इस टीवी चैनल पर!
'सनम रे' के बाद एक बार फिर यामी गौतम और पुलकित सम्राट की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करती है. इन मूवी के मुख्य कलाकार है पुलकित सम्राट, यामी गौतम, गुलशन देवैया, ह्रिषिता भट्ट।
देखिये ट्रेलर -