सलमान खान के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस सीजन 13' में शुरुआत से लेकर अब तक कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिले हैं। अब नई खबर यह सामने आ रही है कि इस बार बिग बॉस में डबल एलिमिनेशन हो सकता है। बिग बॉस के फैन क्लब पर वायरल रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सलमान खान किन्हीं दो कंटेस्टेंट को शो से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। यानी अप
बिग बॉस सीजन 13 अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस बार बिग बॉस में नॉमिनेशन एक मजेदार टास्क के जरिए हुआ। बिग बॉस ने घरवालों को फोन बूथ टास्क दिया था। शेफाली जरीवाला कैप्टन होने के चलते सुरक्षित हैं। कुल 11 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. इनमें रश्मि देसाई और हिंदुस्तानी भाऊ सेफ हैं।
बता दें कि इस बार 11 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इनमें सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, असीम रियाज, देवोलीना भट्टाचार्यजी, खेसारी लाल यादव, हिमांशी खुराना, विशाल आदित्य सिंह, आरती सिंह, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और अरहान खान शामिल हैं।