रविवार, 25 फ़रवरी 2018 को दोपहर 12:00 बजे सोनी मैक्स पर होने जा रहा है विद्या बालन अभिनीत सुपरहिट हिंदी मूवी 'तुम्हारी सुलु' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर।
'तुम्हारी सुलु' कहानी है मुंबई की रहने वाली ऐसी महिला सुलोचना की जिसके अपने ऊपर पूरा विश्वास है। उनका यही आत्मविश्वास और कुछ कर गुजरने का जज़्बा उनकी ज़िंदगी में कैसा बदलाव लाता है और वो उससे कैसे निपटती हैं , ये है इस मूवी की कहानी की मुख्य रूपरेखा। सुलोचना जिसे लोग और घरवाले प्यार से सुलु कहते हैं, एक कम पढ़ी - लिखी गृहिणी है, उसकी दो बड़ी बहनें जो बैंक में अच्छी पदों पर हैं, हर बार उसको नीचा दिखती हैं और सुलु को उसके पिता का भी साथ नहीं मिलता। इन सब बातों के बावज़ूद वो अपनी छोटी - छोटी जीत पर खुश होती है और अपने परिवार के साथ एक सामान्य लेकिन खुशहाल ज़िंदगी बिता रही होती है। एक दिन उसकी ज़िन्दगी में रेडियो जॉकी बनने का सुनहरा मौका आता है फिर उसके साथ क्या होता है इसके लिए आपको मूवी देखना पड़ेगा। मूवी के मुख्य कलाकार विद्या बालन, मानव कौल, नेहा धूपिया हैं। इस मूवी से प्रसिद्ध रेडियो जॉकी मलिष्का ने बड़े परदे पर शुरुआत की है।
ज़रूर पढ़ें - इस चैनल पर 25 फ़रवरी 2018 को रात 8:00 बजे घर बैठे देखिये 'सीक्रेट सुपरस्टार' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
बॉक्स ऑफिस पर तुम्हारी सुलु ने 35 करोड़ की कमाई की जो कि इस कम बजट मूवी के लिए एक अच्छा कलेक्शन था। इस मूवी के लिए विद्या बालन को फिल्मफ़ेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी दिया गया।