छोटे पर्दे पर फेमस रियलिटी शो बिग बॉस अपने कंटेट के कारण टीआरपी में टॉप में पहुंच गया है। फैंस इस शो को इस सीजन में सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला , शहनाज गिल , पारस छाबड़ा, आसिम रियाज, रश्मि देसाई इस शो के फेमस चेहरे बन गए हैं। हर रोज घर के अंदर नए नए ड्रामें भी देखने को मिलते रहते हैं।
ऐसे में हर रोज सोशल मीडिया पर बहस चलती रहती है कि इस सीजन का विनर कौन होगा। अब बिग बॉ 13 के विजेता को लेकर एक्ट्रेस युविका चौधरी ने एक ट्वीट किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
युविका चौधरी ने इस इस तरह शो के विजेता को लेकर अपना अनुमान लगाया है। उनके इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी आने लगे हैं। युविका ने बिग बॉस का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है। युविका का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को लग रहा है कि सिद्धार्थ ही शो के विजेता होंगे।
वैसे ही सिद्धार्थ शो के सबसे दमदार प्रतियोगी हैं। वहीं, युविका कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। प्रिस नरूला जो बिग बॉस में उनके साथ ही कंटेस्टेंट थे, से शादी की है।