टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पति राजीव सेन (Rajeev Sen) का सरनेम हटा लिया है। यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाई-भाभी राजीव और चारू अक्सर ही रोमांटिक फोटोज को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के अलग रहने की ख़बरें सामने आ रही हैं।
अलग रह रहे चारू और राजीव
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, चारू और राजीव के एक करीबी का कहना है कि दोनों के बीच शुरू से ही गंभीर संगतता मुद्दे थे। ये बातें और आगे बढ़ गईं, जिसके बाद राजीव दिल्ली आ गए। तब से दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं हैं। ऐसे में जहां चारू ने राजीव के सरनेम को हटा दिया है तो वहीं राजीव ने भी उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया है।
उन्होंने ये भी बताया कि चारू उनके फोन कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं दे रही हैं, जबकि राजीव का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करनी है। राजीव ने कहा कि मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं दिल्ली में हूं और यहां शांति से बहुत कुछ कर रहा हूं। मालूम हो, चारू आसोपा ने राजीव से पहले टीवी एक्टर नीरज मालवीय के साथ सगाई की थी, लेकिन कुछ कारणों से दोनों अलग हो गए।