TMKOC: दयाबेन की हूबहू नकल उतारती लड़की का वीडियो वायरल, मिमिक्री देख जेठालाल भी खा जाएंगे धोखा

By अनिल शर्मा | Updated: June 30, 2021 09:29 IST2021-06-29T19:56:56+5:302021-06-30T09:29:55+5:30

दरअसल सोशल मीडिया पर एक स्कूल गर्ल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह दयाबेन की मिमिक्री करते नजर आ रही है। इस वीडियो की खासियत ये है कि आप अगर एक क्षण अपनी आखें बंद कर लेंगे तो पता ही नहीं चलेगा कि आवाज दिशा वकानी की है या फिर किसी और की।

TMKOC scholl girl exact copy Dayaben Jethalal will also be deceived by watching the mimicry video | TMKOC: दयाबेन की हूबहू नकल उतारती लड़की का वीडियो वायरल, मिमिक्री देख जेठालाल भी खा जाएंगे धोखा

TMKOC: दयाबेन की हूबहू नकल उतारती लड़की का वीडियो वायरल, मिमिक्री देख जेठालाल भी खा जाएंगे धोखा

Highlightsसोशल मीडिया पर एक स्कूल गर्ल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह दयाबेन की मिमिक्री करते नजर आ रही हैएक लड़की दयाबेन की हरकतों, उनके डायलॉग और मजेदार जोक्स से एंटरटेन कर रही है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की गैरमौजूदगी से उनके फैंस खासे निराश हैं। वे शो में उनके जल्द से जल्द लौटन की उम्मीद किए हैं। हालांकि अभी तक दिशा वकानी यानी दयाबेन की तरफ से इसका कोई संकते नहीं मिला है। हालांकि इस बीच एक और 'दयाबेन' सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं जो हूबहू उनकी नकल निकाल रही हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक स्कूल गर्ल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह दयाबेन की मिमिक्री करते नजर आ रही है। इस वीडियो की खासियत ये है कि आप अगर एक क्षण अपनी आखें बंद कर लेंगे तो पता ही नहीं चलेगा कि आवाज दिशा वकानी की है या फिर किसी और की। इस वीडियो में स्कूल गर्ल का ग्रुप नजर आ रहा है जिसमें एक लड़की दयाबेन की हरकतों, उनके डायलॉग और मजेदार जोक्स से एंटरटेन कर रही है।

 

जिस प्रकार शो में जेठालाल और दयाबेन के बीच नोकझोंक होते हैं, ये लड़की भी ठीक वैसे ही करती नजर आ रही है। आप जब इस वीडियो को देखने बैठेंगे तो शुरू से अंत तक नजर नहीं हटा पाएंगे। इस मिमिक्री इतनी बारीकी लिए हुए है कि एक बार जेठालाल भी धोखा खा जाएं कि ये दयाबेन ही हैं कोई और नहीं।  देखें वीडियो

बता दें कि पिछले कई सालों से दिशा वाकानी शो से गायब हैं। ऐसे में उनकी वापसी को लेकर चर्चाएं लगातार हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स दयाबेन के लिए कई एक्ट्रेस को एप्रोच भी कर चुके हैं।

Web Title: TMKOC scholl girl exact copy Dayaben Jethalal will also be deceived by watching the mimicry video

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे