The Kapil Sharma Show:इस दिन मचेगा कॉमेडी का धमाल, जानिए कपिल शर्मा शो के नए सीजन में क्या कुछ हुआ है खास बदलाव

By अनिल शर्मा | Updated: August 16, 2021 10:45 IST2021-08-16T10:09:05+5:302021-08-16T10:45:23+5:30

कपिल शर्मा ने शो के नए सीजन का प्रोमो जारी किया है जिसके साथ इसके प्रीमियर की तारीख भी बताई है। प्रोमो में अक्षय कुमार और अजय देवगन नजर आ रहे हैं। यानी इस वीकेंड शो का हिस्सा अजय देवगन और अक्षय कुमार बन रहे हैं।

The Kapil Sharma Show premiere On 21th august will be on air know what happened in the new season of Kapil Show | The Kapil Sharma Show:इस दिन मचेगा कॉमेडी का धमाल, जानिए कपिल शर्मा शो के नए सीजन में क्या कुछ हुआ है खास बदलाव

The Kapil Sharma Show:इस दिन मचेगा कॉमेडी का धमाल, जानिए कपिल शर्मा शो के नए सीजन में क्या कुछ हुआ है खास बदलाव

Highlightsकपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के नए सीजन का प्रोमो जारी किया द कपिल शर्मा ने प्रोमो के साथ इसके प्रीमियर की तारीख भी बताई हैशो के पहले सप्ताहांत में बतौर मेहमान अक्षय कुमार और अजय देवगन नजर आने वाले हैं

मुंबईः कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी कॉमेडी से धमाल मचाने को तैयार हैं। द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ वह सोनी टीवी पर दोबारा लौट रहे हैं जहां दर्शकों को हंसी का डोज देंगे। इस बार शो के सेट के साथ-साथ कंटेंट में भी काफी तब्दीली कर दी गई है। द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के सेट में काफी कुछ नया जुड़ गया। इस बीच शो के प्रीमियर की तारीख भी सामने आ चुकी है। जिसका दर्शकों को काफी समय से इंतजार था।

कपिल शर्मा ने शो के नए सीजन का प्रोमो जारी किया है जिसके साथ इसके प्रीमियर की तारीख भी बताई है। प्रोमो में अक्षय कुमार और अजय देवगन नजर आ रहे हैं। यानी इस वीकेंड शो का हिस्सा अजय देवगन और अक्षय कुमार बन रहे हैं। प्रोमो में अक्षय कुमार हमेशा की तरह कपिल शर्मा की टांग खींचते नजर आ रहे हैं। वहीं अजय देवगन अपनी को-ऐक्ट्रेस संग कपिल के रोमांस में भंग डालते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा कि- 21 अगस्त को हम आ रहे हैं। 😍 #thekapilsharmashow #tkss #akshaykumar #ajaydevgan #comedy।

बता दें कि शो में अर्चना पूरण सिंह भी नजर आ रही हैं। वे हमेशा की तरह अपने हंसमुख अंदाज में नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ अजय देवगन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भुज के प्रमोशन के सिलसिले में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल बॉटम का प्रमोशन करते नजर आएंगे।

इस बार शो में बहुत कुछ होने वाला है नया

इस बार के सीजन में काफी कुछ बदल गया है। यानी इससे साफ जाहिर है कि द कपिल शर्मा शो में बहुत कुछ नया होने वाला है। हाल ही में कपिल शर्मा ने सेट की तस्वीरें शेयर कर फैंस से पूछा था कि उनका नया सेट कैसा लग रहा है। तस्वीरों की शृंखला में सेट में हुए बदलाव को साफतौर पर देखा जा सकता है। इस बार सेट पर  '10-सितारा' किराना स्टोर, एक 'होटल चिल पैलेस' और 'बैंक ऑफ बगोड़ा' का एक एटीएम वेस्टिबुल दिखाया गया है। 'होटल' के बगल में लाइव बैंड के लिए एक छोटा सा सेट-अप डिजाइन किया गया है।

वहीं मेहमानों के लिए केंद्र में नीले रंग के सोफे रखे गए हैं, जबकि जज की सीट, जो वर्तमान में अर्चना पूरन सिंह के कब्जे में है, को भी मंच के सामने रखा गया है। इस बार सुदेश लहरी भी शो का हिस्सा बने हैं। यानी कृष्णा और सुदेश की जोड़ी एक बार धमाल मचाने वाली है। वहीं सुमोना शो से बाहर हो चुकी हैं। बाकी के कॉमेडियन पहले की तरह ही मौजूद रहेंगे।  'खुशी,' 'पारिवारिक समय,' 'आशीर्वाद' और 'आभार' जैसे हैशटैग के साथ कपिल ने लिखा था- नया सेट कैसा है दोस्तों? 

 

Web Title: The Kapil Sharma Show premiere On 21th august will be on air know what happened in the new season of Kapil Show

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे