फैंस के लिए बुरी खबर, शूटिंग शुरू करने से पहले ही तारक मेहता के नट्टू काका हुए अस्पताल में भर्ती

By अमित कुमार | Updated: September 7, 2020 09:24 IST2020-09-07T09:24:31+5:302020-09-07T09:24:31+5:30

पिछले 12 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा रहे नट्टू काका की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। शो में उनकी गैरमौजूदगी से फैंस निराश हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Natu Kaka Hospitalised Before shooting | फैंस के लिए बुरी खबर, शूटिंग शुरू करने से पहले ही तारक मेहता के नट्टू काका हुए अस्पताल में भर्ती

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsखबरों के मुताबिक गले में परेशानी के चलते घनश्याम नायक की सर्जरी होने वाली है।हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को शूटिंग करने की अनुमति दी थी।'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह शो छोड़ दिया है।

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक गले में परेशानी के चलते उनकी सर्जरी होने वाली है। कुछ दिनों पहले ही उनके गले में गांठ होने का पता चला है। बताया जा रहा है कि घनश्याम नायक की मदद के लिए प्रोडक्शन हाउस समाने आया है। 

हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को शूटिंग करने की अनुमति दी थी। इससे नायक काफी खुश हुए थे। घनश्याम ने 'हम दिल दे चुके सनम', 'तेरे नाम', 'चोरी चोरी', 'खाकी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। 2008 से वह तारक मेहता शो से जुड़े हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फ्रेश एपिसोड के साथ एक बार फिर फैंस के बीच हाजिर है।

रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर ने छोड़ा शो

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह शो छोड़ दिया है। गुरुचरण सिंह को लेकर पहले भी इस तरह की खबरें आ रही थी, लेकिन उस दौरान मेकर्स ने इन खबरों को महज एक अफवाह बताया था। हालांकि, लॉकडाउन के बाद शुरू किए गए शूटिंग में गुरुचरण सिंह अभी तक शो का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। 

लॉकडाउन के बाद गुरुचरण सिंह ने नहीं की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गुरुचरण सिंह ने शो छोड़ दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुचरण ने शो छोड़ दिया है। उन्होंने लॉकडाउन के बाद दोबारा शूटिंग शुरू भी नहीं की। वहीं अब इस किरदार को निभाने के लिए शाहरुख खान के को-स्टार रहे एक्टर बलविंदर सिंह सूरी से संपर्क किया गया है। बलविंदर सिंह फिल्म दिल तो पागल है शाहरुख खान संग नजर आए थे।

Web Title: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Natu Kaka Hospitalised Before shooting

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे