Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बबिता जी को भूल मलाइका अरोड़ा के साथ जमके नाचे जेठालाल, मंच पर हंसी-डांस का होगा डबल डोज
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 29, 2020 13:36 IST2020-10-29T13:36:49+5:302020-10-29T13:36:49+5:30
इंडियाज बेस्ट डांसर शो के लेटेस्ट एपिसोड में तारक मेहता और मलाइका अरोड़ा 'छोड़छाड़ के सलीम की गली' गाने पर थिरकते नजर आए. इसके बाद मलाइका और डॉक्टर हाथी ने भी साथ में डांस किया.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बबिता जी को भूल मलाइका अरोड़ा के साथ जमके नाचे जेठालाल, मंच पर हंसी-डांस का होगा डबल डोज
रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर का आने वाला एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. टीवी की सबसे हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम इस वीकेंड इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर पहुंचने वाले हैं.
इस बार डांसिग शो में ठुमको के साथ हंसी के ठहाके भी लगने वाले हैं. शो से जुड़े कई प्रोमो सामने आ चुके हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. 'इडियाज बेस्ट डांसर' शो के इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
इस लेटेस्ट एपिसोड के एक प्रोमो में तारक मेहता और मलाइका अरोड़ा 'छोड़छाड़ के सलीम की गली' गाने पर थिरकते नजर आए. इसके बाद मलाइका और डॉक्टर हाथी ने भी साथ में डांस किया. मलाइका के साथ डॉक्टर हाथी तारक मेहता का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
इंडियाज बेस्ट डांसर की एक कंटेस्टेंट रुतुजा जुनारकर ने दयाबेन के अंदाज में ऐसा डांस किया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें शो में दयाबेन बनकर आने का ऑफर दे डाला.
वही शो में चंपकलाल और जेठालाल को ट्रिब्यूट भी दिया गया. कंटेस्टेंट्स ने चंपकलाल और जेठालाल बनकर डांस किया. जेठालाल और चंपकलाल के बीच की खट्टी-मीठी नोंत झोंक डांस परफॉर्मेंस में दिखाई दी. इसके बाद चंपकलाल और जेठालाल ने भी डांस किया