'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हाथी का निधन, मोटापे की वजह से आया हार्ट अटैक!

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 9, 2018 01:55 PM2018-07-09T13:55:27+5:302018-07-09T13:55:27+5:30

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 10 साल पूरे करने जा रहा है, इसलिए आज सेट पर इसको लेकर एक मीटिंग भी थी. लेकिन उससे पहले ही ये बुरी खबर आ गई।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah character Dr haathi kavi kumar died heart attack | 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हाथी का निधन, मोटापे की वजह से आया हार्ट अटैक!

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हाथी का निधन, मोटापे की वजह से आया हार्ट अटैक!

नई दिल्ली, 9 जुलाईः सब टीवी के चर्चित टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ हंसराज हाथी का सुपरहिट किरदान निभाने वाले कवि कुमार आजाद का निधन हो गया। जिस समय उनको हार्ट अटैक आया वो छुट्टी पर थे। उन्होंने तबियत का हवाला देते हुए शो के प्रोड्यूसर से आज सेट पर ना आने की बात कही थी। कवि कुमार ने छोटे पर्दे के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन उनको असली प्रसिद्धि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली।

कवि कुमार जेठालाल के खास दोस्त डॉ हाथी का किरदार निभाते थे। वो गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे जिन्हें हर किसी का भरपूर प्यार मिलता था। उनके डायलॉग खाने-पीने से जुड़े हुए थे। उनका वजन ज्यादा था। माना जा रहा है कि मोटापे की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कवि कुमार ने सोमवार सुबह तबियत का हवाला देते हुए छुट्टी ली थी। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 10 साल पूरे करने जा रहा है, इसलिए आज सेट पर इसको लेकर एक मीटिंग भी थी. लेकिन उससे पहले ही ये बुरी खबर आ गई।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah character Dr haathi kavi kumar died heart attack

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे