ललिल मोदी संग सुष्मिता सेन के रिश्ते को लेकर राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी, बहन को लेकर कही ये बात
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 15, 2022 12:04 IST2022-07-15T11:59:27+5:302022-07-15T12:04:46+5:30
राजीव सेन ने कहा कि वह घोषणा से हैरान थे क्योंकि उन्हें अपनी बहन के ललित मोदी के साथ संबंधों के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा नहीं पता है तो वो पहले अपनी बहन से बात करेंगे।

ललिल मोदी संग सुष्मिता सेन के रिश्ते को लेकर राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी, बहन को लेकर कही ये बात
मुंबई: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपना रिलेशनशिप सार्वजनिक कर दिया है। फैंस इस बात से काफी सरप्राइज फील कर रहे हैं कि सुष्मिता सेनललित मोदी को डेट कर रही हैं। यही नहीं, एक्ट्रेस के भाई राजीव सेन भी ये खबर जानने के बाद काफी सरप्राइज हो गए हैं।
Etimes से बातचीत करते हुए राजीव सेन ने कहा कि वह घोषणा से हैरान थे क्योंकि उन्हें अपनी बहन के ललित मोदी के साथ संबंधों के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा, "मुझे सुखद आश्चर्य है। मैं कुछ भी बोलने से पहले अपनी बहन से बात करूंगा। मुझे इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। मेरी बहन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है इसलिए, मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।"
ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं। दोनों को अलग हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उनसे अलग होने की घोषणा की थी। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों को कुछ मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया और अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों के बीच सब ठीक है। लेकिन ऐसा लगता है कि ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को इम्प्रेस करने में कामयाबी हासिल कर ली है और अब वे प्यार में हैं।
बता दें कि गुरुवार शाम ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ अपने लंदन ट्रिप से कुछ तस्वीरें साझा की थीं। अपने पहले ट्वीट में ललित ने सुष्मिता को अपना बेटरहाफ बताया था, लेकिन एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने बताया कि वो दोनों अभी बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने शादी नहीं की है। मगर ऐसा जल्द ही हो सकता है।