सनी लियोनी के हाथ आई एक और बड़ी सफलता, होस्ट करेंगी ये टीवी शो

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 11:13 IST2017-12-16T11:04:41+5:302017-12-16T11:13:58+5:30

मैन वर्सेस वाइल्ड' शो साल 2018 में  शुरू होगा।

Sunny Leone will be host of Indian version 'ManVsWild' | सनी लियोनी के हाथ आई एक और बड़ी सफलता, होस्ट करेंगी ये टीवी शो

सनी लियोनी के हाथ आई एक और बड़ी सफलता, होस्ट करेंगी ये टीवी शो

अभिनेत्री सनी लियोन, एमटीवी के लोकप्रिय शो 'स्प्लिटस्विला' में मेजबानी के बाद अब  ''मैन वर्सेस वाइल्ड'' के भारतीय संस्करण में दिखेगी। 

इसपर उनका कहना है कि शो में वह अपनी मजेदार और हंसी-मजाक वाली शैली से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। सनी बतौर मेजबान, शो में अपनी बहादुरी भरे कारनामे दिखाने को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं। शो के भारतीय संस्करण का नाम 'मैन वर्सेज वाइल्ड विद सनी लियोन' है, जो जल्द ही डिस्कवरी चैनल पर हिंदी में दिखाया जायेगा। 

सनी ने अपने बयान में कहा, "मैं इस तरह के लोकप्रिय शो और डिस्कवरी चैनल का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह मुझे मेरे रोमांचित पक्ष को दिखाने का मौका देगा, जो इससे पहले दर्शकों ने कभी नहीं देखा है।"

शो साल 2018 में  शुरू होगा। बता दें की ओरिजनल ''मैन वर्सेस वाइल्ड'' की मेजबानी बेयर ग्रिल्स कर रहें हैं। 

इसे पहले सनी टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस, 11 में भाग ले चुकी हैं, इसके बाद वह पूजा भट्ट की फिल्म  'जिस्म 2' से बॉलीवुड में  शुरुआत की। 

बाद में सनी ने जैकपॉट (2013), रागिनी एमएमएस 2 (2014) और एक पहेली लीला (2015) जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

Web Title: Sunny Leone will be host of Indian version 'ManVsWild'

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे