बर्थडे स्पेशल: 'बिग बॉस' ही नहीं इन रियलटी शो में अपना तड़का लगा चुके हैं श्रीसंत, जानिए कौंन से हैं वो शोज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 6, 2019 09:23 IST2019-02-06T07:48:03+5:302019-02-06T09:23:44+5:30
Sreesanth Birthday Special: स्पॉट फिक्सिंग में फंसने वाले खिलाड़ी तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने 6 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

बर्थडे स्पेशल: 'बिग बॉस' ही नहीं इन रियलटी शो में अपना तड़का लगा चुके हैं श्रीसंत, जानिए कौंन से हैं वो शोज
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े बागी खिलाड़ी यानि साल 2013 के आईपीएल सीजन में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने वाले खिलाड़ी तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने 6 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। श्रीसंत अब खिलाड़ी की छवि से बाहर निकलकर एक नई पहचान फैंस के सामने बना चुके हैं। जल्द ही वह महेश भट्ट की फिल्म कैबरे में नजर आने वाले हैं। बर्थडे बॉय श्रीसंत अब छोटे पर्दे पर फैंस के बीच सबसे ज्यादा फेमस हैं। वह कई रियलटी शो में नजर आ चुके हैं। आइए जानते हैं कौन से वो शो हैं जिनमें श्रीसंत अब तक नजर आ चुके हैं।
झलक दिखला जा 7
खतरों के खिलाड़ी 9
ऐसे तो फैंस को लगता है कि बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी शो शूट हुआ है लेकिन ऐसा नहीं। खतरों के खिलाड़ी 9 की शूटिंग बीते साल गर्मियों में अर्जंटीना में हुई थी। इस शो का हिस्सा भी श्रीसंत बनें थे। शुरूआत में उन्होंने सारे स्ट्रंट भी बहुत अच्छे किए थे। इस कारण से वह सभी के बीच छा गए थे। लेकिन हाल ही में सभी ने देखा है कि वह गुस्से में शो को छोड़ चुके हैं।

