बिग बॉस 13 में हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। शो अब अब लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। अब हर किसी की निगाह इस पर है कि आखिर कौन शो में आखिरी तक जाने वाला है। कंटेस्टेंट्स के एविक्शन को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं। ऐसे में अब इस हफ्ते घर से कौन बाहर होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
ऐसे में शहनाज गिल के फैंस को इस हफ्ते तगड़ा झटका लग सकता है। बिग बॉस 13 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक सबकी चहेती शहनाज इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगी।
शहनाज के घर से बेघर होने का ऐलान खुद शो के होस्ट सलमान खान करते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये वीडियो वीकेंड के वार के दौरान का है जब सलमान खान ऐलान करेंगे इस हफ्ते घर से बेघर कौन होने वाला है। बिग बॉस 13 का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
इतना ही नहीं वीडियो में दिखाया जाता है कि बिग बॉस के घर के दरवाजा भी खुल जाता है। अब देखना होगा कि शहनाजा वाकई घर से बेघर होती हैं कि नहीं। हालांकि फैंस के लग रहा है कि सलमान खान शहनाज से केवल मस्ती कर रहे हैं, वह इस हफ्ते घर से बेघर नहीं हो रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि विशाल आदित्य सिंह शो से इस हफ्ते घर से बाहर होंगे।