BB12: बाथरूम के अंदर आखिर क्या करती हैं सुरभि राणा, इस हफ्ते ये प्रतियोगी 'बिग बॉस' से हो सकता है बाहर
By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 20, 2018 12:04 IST2018-10-20T11:57:08+5:302018-10-20T12:04:23+5:30
Sreesanth serious allegation against Surabhi Rana: सुरभि पर यह आरोप लगाया है कि वह घर के अंदर बाथरूम में खुद को बंद करके सिगरेट पीती हैं

फाइल फोटो
बिग बॉस 12 का ये हफ्ता फैंस के लिए काफी मनोरंजन से भरा। इस हफ्ते की शुरुआत स्क्रीट रूम में रह रहे श्रीसंत और अनूप जलोटा की वापसी से हुई। वहीं, शुक्रवार का दिन काफी गरमागरमी वाला रहा। अब घर में श्रीसंत ने सुरभि पर एक गंभीर आरोप लगाया है।
श्रीसंत ने दरअसल सुरभि पर यह आरोप लगाया है कि वह घर के अंदर बाथरूम में खुद को बंद करके सिगरेट पीती हैं। इस खुलासे के बाद सभी घरवालों का चौंक जाना सहज सी बात है। वहीं सुरभि ये सब सुनकर गुस्सा हो गईं और श्रीसंत से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इसी बीच सुरभि के खिलाफ कहीं ना कहीं पूरा घर खड़ा दिखता है। ऐसे में अब हर किसी की निगाह इस चीज पर आ कर टिक गई है कि आखिर आज (20 अक्टूबर) वीकेंड के वार में सलमान खान का गुस्सा किस पर फूटेगा। इतना ही नहीं निगाह तो अब फैंस की इस पर है कि इस हफ्ते कौन सा प्रतियोगी घर से बेघर होगा।
.@sreesanth36 ne lagaya #SurbhiRana par ghar mein cigarette pine ka ilzaaam! Kya hoga iska anjaam? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12pic.twitter.com/4bKXtWuiVa
— COLORS (@ColorsTV) October 19, 2018
वहीं, खबरों की मानें तो जो प्रतियोगी घर से बेघर हो सकता है वह है सौरभ। हांलाकि ये बस कयास है कि सौरभ शायद बाहर हो सकते हैं। सौरभ ने इस घर में शिवाशीष मिश्रा के साथ घर में एंट्री ली थी और उन्होंने दुनिया के सामने कहा था कि वह पेशे से किसान है।
कुछ दिन पहले ये बात सामने आई थी कि सौरभ की असली पहचान असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर साहिल रामेश्वर पटेल के तौर पर है, जोकि रश्मि शर्मा प्रोडक्शन समेत कई टीवी फर्म्स के लिए काम कर चुके है। वहीं, घर के अंदर भी उनको बार बार झूठ बोलते पकड़ा जा रहा है ऐसे में अब उनके बाहर जाने के चांस थोड़े ज्यादा हो गए हैं।