बिग बॉस के नए टीजर में सलमान खान ने बढ़ाया रोमांच, इस दिग्गज अभिनेत्री की हो सकती है एंट्री
By वैशाली कुमारी | Updated: August 29, 2021 13:51 IST2021-08-29T13:44:29+5:302021-08-29T13:51:50+5:30
बिग बाॅस सीजन 15 में सलमान खान एकदम नए भूमिका में नजर आएंगे। वही शो के नए टीजर में सलमान खान जंगल में भटकते नजर आ रहे हैं।

सलमान खान
बिग बॉस के मेकर्स बिग बाॅस सीजन 15 को टेलीविजन पर लाने कि तैयारी में जोरो शोरों से जुटे हुए हैं। कुछ दिनों पहले शो का पहला टीजर रिलीज किया गया था और अब इसके दूसरे टीजर ने धमाल मचाया हुआ है।
बिग बाॅस सीजन 15 में सलमान खान एकदम नए भूमिका में नजर आएंगे। वही शो के नए टीजर में सलमान खान जंगल में भटकते नजर आ रहे हैं, और भटकते-भटकते वो एक पेड़ के नीचे आकर बैठ जाते हैं। यहां तक तो सब ठीक था मगर ट्विस्ट आया एक दिग्गज अभिनेत्री की आवाज से। दरअसल इस पूरे टीजर के दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया वो थी रेखा की आवाज जिसे लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
कलर्स टीवी की तरफ से रिलीज हुए इस वीडियो ने लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। वीडियो काफी मजेदार होने के साथ रोमांचक भी है। इस प्रोमो में सलमान खान जंगल में ‘बिग बॉस’ का घर खोजते दिखाई दे रहे हैं और वो जैसे ही पेड़ के नीचे बैठते उसमे से रेखा की आवाज आती है।
रेखा कहती हैं " सलमान 15 साल से आपका इंतज़ार था।" अब जाकर दिल को सुकून आया। बदले में सलमान कहते हैं कि ‘आई एम वेरी शुक्र गुजार आपका विश्वसुंदरी, लेकिन यहीं कहीं बिग बॉस का घर था जो नजर नहीं आ रहा। इसपर रेखा कहती हैं कि ‘मेरी जान इस बार घरवालों को पहले ये जंगल करना होगा पार, तब जा के खुलेंगे बिग बॉस के द्वार।
वीडियो में आगे सलमान कहते हैं, इस बार आप खूब हसने वाले हैं क्यूंकि कंटेस्टेंट बुरी तरह फसने वाले हैं। अभिनेत्री रेखा बिग बॉस-15 में शामिल होंगी या नहीं, अभी तक इस बारे में कलर्स ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है। गाने और उनकी आवाज ने इस बात को हवा दी कि दिग्गज अभिनेत्री इस बार शो का हिस्सा बन सकती हैं।
सलमान आजकल टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं, टीम 40 दिनों के शेड्यूल पर विदेश गई है जिसमें रूस तुर्की समेत कई यूरोपीय देशों में शूटिंग की जा सकती है। पिछले कुछ महीनों से इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के यश राज स्टूडियो में चल रही थी। इसके बाद सलमान खान कभी ईद कभी दिवाली और किक टू जैसी फिल्मों के लिए शूटिंग शुरू करेंगे।