सलमान खान को राखी क्यों बांधना चाहती हैं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत, बताई वजह
By वैशाली कुमारी | Updated: August 20, 2021 18:06 IST2021-08-20T16:55:27+5:302021-08-20T18:06:28+5:30
रक्षा बंधन नजदीक है ऐसे में राखी सावंत ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताया। एंटरटेनमेंट क्वीन ने रक्षा बंधन के प्लान को साझा किया। पिंकविला से बात करते हुए राखी ने कहा, "मैं सलमान भाई को राखी बांधना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने मेरी मां को एक नई जिंदगी दी है।

राखी ने कहा काश कोई सलमान की फोटो के साथ एक कस्टमाइज्ड राखी बना दे जिससे कि मैं सलमान भाई को राखी बांध पाऊं।
मुंबई: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं जिससे वो लाइम लाइट में बनी रहें। अभी कुछ दिन पहले की बात है जब राखी सावंत स्पाइडर मेन का ड्रेस पहन कर बिग बॉस ओटीटी के सेट पर पहुंच गई थीं। उनके इस हरकत से सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बना था, और उन्हें काफी ट्रोल किया गया।
राखी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो के माध्यम से खुलासा किया, कि वह इस बात से परेशान थी कि उसे अभी तक बिग बॉस ओटीटी में आमंत्रित नहीं किया गया है। राखी ने कहा कि बिग बॉस उन्हें बहुत पसंद करते हैं और उन्होंने उनसे वादा किया है कि वे बिग बॉस के हर शो का हिस्सा बनेंगी।
राखी ने सवाल किया कि जब सिडनाज ( सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल ) को आमंत्रित किया जा सकता है तो फिर मुझे क्यों नहीं? बहरहाल, इस बार रक्षा बंधन पर राखी सावंत का एक बेहद खास प्लान है।
रक्षा बंधन पर राखी का प्लान
रक्षा बंधन नजदीक है ऐसे में राखी सावंत ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताया है। एंटरटेनमेंट क्वीन ने रक्षाबंधन के प्लान को साझा किया। पिंकविला से बात करते हुए राखी ने कहा, "मैं सलमान भाई को राखी बांधना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने मेरी मां को एक नई जिंदगी दी है। दरअसल सलमान खान ने राखी सावंत की काफी मदद कि है ये सलमान ही थे जिनकी वजह से राखी अपनी मां की जिंदगी बचा पाई थी।
उन्होंने कहा काश कोई सलमान की फोटो के साथ एक कस्टमाइज्ड राखी बना दे जिससे कि मैं सलमान भाई को राखी बांध पाऊं। सलमान के अलावा भी राखी कुछ और लोगों को राखी बांधना चाहती हैं। राखी ने कहा "मैं विकास गुप्ता और राकेश के साथ संजय दादा को भी राखी उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। बिग बॉस सीजन 13 में विकास के साथ राखी की अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों ने सीजन 13 में बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री की थी।
इसी बीच वूट पर बिग बॉस ओटीटी का प्रसारण होता है, इसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। शो के प्रतियोगी हैं राकेश बापट, शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, जीशान खान, प्रतीक सहजपाल, अक्षरा सिंह, मिलिंद गब्बा, नेहा भसीन, रिधिमा पंडित, करण नाथ, निशांत भट्ट और मूस जट्टाना।