नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर फूटा लोगों का गुस्सा, 'द कपिल शर्मा शो' ना देखने की कर डाली अपील

By मेघना वर्मा | Updated: February 16, 2019 10:03 IST2019-02-16T10:03:52+5:302019-02-16T10:03:52+5:30

बहुत से लोगों को सिद्धू का ये बयान कतई रास नहीं आया है। उन्होंने इसका पूरा गुस्सा कपिल शर्मा के शो पर निकाला है और शो को ना देखने की बात कह डाली है।

pulwama attack: people agint of kapil sharma show because of navjot singh sidhua statement on terror attack | नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर फूटा लोगों का गुस्सा, 'द कपिल शर्मा शो' ना देखने की कर डाली अपील

नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर फूटा लोगों का गुस्सा, 'द कपिल शर्मा शो' ना देखने की कर डाली अपील

कपिल शर्मा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिखाई दे रही हैं मगर इस बार वजह कोई और नहीं बल्कि खुद शो के गेस्ट और पंजाबी कैबिनेट मिनिसेटर नवजोत सिंह सिद्धू हैं। पुलवामा में हुए अटैक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से लोगों के अंदर आक्रोश है। ट्वीटर पर चल रही गहमा-गहमी में लोगों ने द कपिल शर्मा शो को नहीं देखने की अपील कर डाली है। 

इस समय पूरा देश पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसमें शहीद हुए 49 जवान की मौत के बाद आक्रोश की आग से जल रहा है। सिर्फ सड़क पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर भी इसका असर आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे में जब सिद्धू से इस बारे में बात की गई तो सिद्धू ने कहा हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले नेता सिद्धू ने कहा, ‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?' आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ जवानों की मौत के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पंजाब विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सिद्धू ने यहां पत्रकारों से कहा, 'यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है और मैं सख्ती से इसकी निंदा करता हूं. हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए।' 



 

बहुत से लोगों को सिद्धू का ये बयान कतई रास नहीं आया है। उन्होंने इसका पूरा गुस्सा कपिल शर्मा के शो पर निकाला है और शो को ना देखने की बात कह डाली है। इसे लोग लिख रहे हैं कि सिद्धू का ये बयान सही नहीं है और अब कपिल शर्मा का शो ना देखकर आप शहीदों को श्रद्धांजलि दें। बहुत से लोगों ने तो सिद्धू को शो से बाहर निकालने की भी मांग कर डाली है। 



 





 



 



 



वहीं सिनेमा भी इस आतंकी हमले से आक्रोश में है जहां कंगना रनौत ने इस अटैक के विरोध में अपनी फिल्म मर्णकर्णिका की सक्सेज पार्टी कैंसिल कर दी है। वहीं जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने भी पुलवामा में हुए आंतकी हमले के विरोध में करांची आर्ट काउंसिल जाने का प्लान रद्द कर दिया है। 

Web Title: pulwama attack: people agint of kapil sharma show because of navjot singh sidhua statement on terror attack

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे