'कसम तेरे प्यार की' फेम प्रणिता पंडित के घर गूंजी नन्हीं किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 9, 2020 15:50 IST2020-08-09T15:48:01+5:302020-08-09T15:50:29+5:30

'कसम तेरे प्यार की' और 'कवच 2' जैसे टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं प्रणिता पंडित एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की है।

Pranitaa Pandit blessed with a baby girl | 'कसम तेरे प्यार की' फेम प्रणिता पंडित के घर गूंजी नन्हीं किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

'कसम तेरे प्यार की' फेम प्रणिता पंडित के घर गूंजी नन्हीं किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

Highlightsप्रणिता ने छह साल पहले बिजनसमैन शिवि पंडित से शादी रचाई थीबेटी के पेरेंट्स बनकर दोनों बेहद खुश हैं

टीवी सीरियल 'कसम तेरे प्यार की' और 'कवच 2' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस प्रणिता पंडित के घर नन्हीं किलकारियां गूंजी हैं। प्रणिता एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं। प्रणिता ने खुद फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। प्रणिता ने छह साल पहले बिजनसमैन शिवि पंडित से शादी रचाई थी। वहीं, बिटिया के माता-पिता बनकर कपल बेहद खुश है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, प्रणिता पंडित ने कहा, 'इस समय हमें जो नाम सूझे जो कोविड और क्वारंटाइन ही थे (हंसते हुए)। जब डॉक्टर ने बताया कि बेटी हुई तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हम एक बेटी ही चाहते थे। हमारी बेटी लॉकडाउन बेबी है और इस साल सिर्फ यही एक गुड न्यूज है जो मैंने इस साल सुनी है।' 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

उन्होंने कहा, 'मैं राशि पर विश्वास करती हूं। इसलिए बेटी के लिए तीन लेटर्स पर निकला है- D, T और Z ।।।वह और पति शिवि जल्द मिलकर एक नाम खोजेंगे। अभी के लिए मैं मातृत्व का आनंद ले रही हूं। मैं सुपरमॉम या परफेक्ट मॉम नहीं बनना चाहती, मैं सिर्फ मैं बनना चाहती हूं और अपनी क्षमता के अनुसार ही सब कुछ करना चाहती हूं।' 

अपनी बात को जारी रखते हुए प्रणिता पंडित ने कहा, 'मैंने पिछले पांच महीनों में बिल्कुल भी बाहर नहीं गई हूं। वहीं, मैं कुछ और समय तक घर में रहना चाहूंगी क्योंकि मैं हाल ही में मां बनी हूं और मैंने अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती हूं। हालांकि, ये ब्रेक ज्यादा लंबा नहीं होगा। मैं जल्द से जल्द काम पर वापस जाना चाहती हूं।'

Web Title: Pranitaa Pandit blessed with a baby girl

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे