फैन्स के लिए 'तोहफा', एक बार फिर साथ नजर आएंगे जितेन्द्र और जया प्रदा

By मेघना वर्मा | Updated: February 16, 2019 17:18 IST2019-02-16T17:18:10+5:302019-02-16T17:18:10+5:30

जितेन्द्र भी इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। आपको बता दें जितेन्द्र और जया प्रदा ने एक साथ 24 फिल्मों में काम किया है। 

on screen jodi jeetendra and jaya prada to reunite for a tv show | फैन्स के लिए 'तोहफा', एक बार फिर साथ नजर आएंगे जितेन्द्र और जया प्रदा

फैन्स के लिए 'तोहफा', एक बार फिर साथ नजर आएंगे जितेन्द्र और जया प्रदा

अपने जमाने के सुपरस्टार और डासंर जितेन्द्र और जया प्रदा एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। जी हां पुराने जमाने के ये दो स्टार्स इस बार फिल्म नहीं बल्कि टेलीविजन पर एक साथ दिखेंगे। 

सोनी टेलीविजन पर आने वाले शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में जल्द ही जया प्रदा और जितेन्द्र जज के किरदार में दिखने जा रहे हैं। खबर है कि इस शो में जल्द ही जज के रूप में जया प्रदा और जितेन्द्र नजर आएंगे। जितेन्द्र और जया प्रदा को 

शो में 1980 से 1990 के दशक के गानों पर कंनटेस्टेंट को डांस करना है। इसी को जज करने के लिए उस समय के सबसे धुरंधर डांसर जितेन्द्र और जया प्रदा एक साथ इस मंच पर दिखाई देंगे। जया प्रदा ने इस बारे में बोलते हुए कहा कि वो सुपर डांसर के प्रतिभाशाली बच्चों को देखकर काफी उत्साहित हैं। उन बच्चों के जरिए डांस को इतनी सुन्दर तरीके से देखना अनोखा है। 

जितेन्द्र ने भी इस पर बोलते हुए कहा कि उनका पोता यानी लक्ष्य भी इन सुपर डांसर कंटेस्टेंट की तरह एनर्जेटिक और उत्साही है। जितेन्द्र भी इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। आपको बता दें जितेन्द्र और जया प्रदा ने एक साथ 24 फिल्मों में काम किया है। 

जया प्रदा को साउथ की फिल्मों के लिए तीन बार फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। जया ने कई तेलगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी फिल्में भी की हैं। 
 

Web Title: on screen jodi jeetendra and jaya prada to reunite for a tv show

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे