एमटीवी 'लव स्कूल' चर्चित जगनूर अनेजा का मिस्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

By अनिल शर्मा | Updated: September 23, 2021 13:53 IST2021-09-23T13:41:58+5:302021-09-23T13:53:17+5:30

जगनूर अनेजा करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के एमटीवी लव स्कूल सीजन 1 और 2 का हिस्सा थे। उन्होंने पहली बार अपनी तत्कालीन प्रेमिका मनीषा के साथ शो में हिस्सा लिया था...

MTV Love School fame Jagnoor Aneja passes away in Egypt after a cardiac arrest | एमटीवी 'लव स्कूल' चर्चित जगनूर अनेजा का मिस्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

एमटीवी 'लव स्कूल' चर्चित जगनूर अनेजा का मिस्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

Highlights एमटीवी लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा मिस्र में छुट्टियां मनाने गए थेवहीं दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गयाजगनूर अनेजा करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के एमटीवी लव स्कूल सीजन 1 और 2 का हिस्सा थे

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद टेलीविजन उद्योग को एक और सदमा लगा है। अब खबर आई कि एमटीवी लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रनवे के निदेशक अनेजा मिस्र में छुट्टियां मना रहे थे। गौरतलब है कि  इस महीने की शुरुआत में बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया जिसकी वजह से टीवी सहित फिल्म उद्योग को काफी सदमा लगा था।

जगनूर अनेजा करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के एमटीवी लव स्कूल सीजन 1 और 2 का हिस्सा थे। उन्होंने पहली बार अपनी तत्कालीन प्रेमिका मनीषा के साथ शो में हिस्सा लिया था, लेकिन एक साथी प्रतियोगी द्वारा जग्नूर के यौन अभिविन्यास पर सवाल उठाने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

मनीषा के साथ संबंध तोड़ने के तुरंत बाद, वह एक रिएलिटी टीवी शो के दौरान मोनिका के करीब आए। हालांकि, मोनिका के साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया और वे अलग हो गए। वहीं कुछरिपोर्ट्स की मानें तो मोनिका ने दावा किया था कि यह जोड़ी दूसरों की तरह समान स्तर की अंतरंगता साझा नहीं करती है। इस प्रकार, उसने उसके साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया था। अनेजा के निधन पर उनके प्रशंसक काफी दुखी हैं और वे अपने चहेते को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

Web Title: MTV Love School fame Jagnoor Aneja passes away in Egypt after a cardiac arrest

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे