लॉक अप प्रतिभागी अजमा फला का सनसनीखेज खुलासा, अजनबियों से 50 लाख ठगे, कारण जान हैरान होंगे

By अनिल शर्मा | Published: April 4, 2022 04:07 PM2022-04-04T16:07:32+5:302022-04-04T16:30:03+5:30

 अजमा फला ने खुलासा किया कि उन्होंने एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन के लिए काम करते हुए कई लोगों के साथ ठगी की थी। अजमा ने बताया कि जिस चैट सर्विस में काम करती थीं वह लड़कियों से दोस्ती करने और उनसे चैट करने की सेवाएं देता था।

Lock up contestant Ajma Fala revealed to have cheated 50 lakhs from strangers | लॉक अप प्रतिभागी अजमा फला का सनसनीखेज खुलासा, अजनबियों से 50 लाख ठगे, कारण जान हैरान होंगे

लॉक अप प्रतिभागी अजमा फला का सनसनीखेज खुलासा, अजनबियों से 50 लाख ठगे, कारण जान हैरान होंगे

Highlightsअजमा फला ने बताया कि उन्होंने एक चैट सर्विस ऐप में काम करते हुए अजनबियों से ठगी की थीअजमा के मुताबिक वह लोगों से झूठ बोल दोस्ती करती थीं और उनसे मिले उपहार के बेच देती थींअजमा फला के मुताबिक ऐसा करते हुए उन्होंने 50 लाख की ठगी की थी

मुंबईः कंगना रनौत के शो लॉक अप के तमाम प्रतिभागी अपने जीवन से जुड़े दिलचस्प और विवादास्पद किस्से साझा करते हैं। शो की प्रतिभागी अजमा फला ने भी एक ऐसा खुलासा किया जिसे जान आप हैरान हो जाएंगे। 

दरअसल अजमा फला ने खुलासा किया कि उन्होंने एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन के लिए काम करते हुए कई लोगों के साथ ठगी की थी। अजमा ने बताया कि जिस चैट सर्विस में काम करती थीं वह लड़कियों से दोस्ती करने और उनसे चैट करने की सेवाएं देता था।प्रतिभागी ने बताया कि इस ऐप के जरिए उन्होंने अजनबियों से लाखों रुपए की ठगी की।

बकौल अजमा, मैंने कई अजनबियों से पैसे लूटे। करीब 40-50 लाख रुपये, वो मुझे कट होकर मिला था। मुझे बस लोगों से दोस्ती करनी होती थी। आप समझ रहे हैं ना, ऐसे लोग जिन्हें दोस्तों की तलाश होती है और ये सब अमीर लोग होते हैं, बहुत अमीर। तो मैं उन लोगों से झूठ बोलती थी और उनका पैसा लूट लेती थी।'

अजमा ने आगे बताया कि ये सब वह अपने परिवार के लिए करती थीं। वह  बताती है कि परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी। बकौल अजमा-  'मेरे परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी। मेरी आंटी को कैंसर था। मैं कुछ भी झूठ बोलकर पैसे लेती थी।'

अजमा ने कहा कि मेरे मम्मी-पापा शुगर के मरीज हैं। वह चाहती हैं कि उनका इलाज किसी अच्छे अस्पताल में हो। अजमा ने बताया कि वह उन लोगों से गिफ्ट मंगवाती थीं जिन्हें बाद में पैसे में कनवर्ट करवा लिया जाता था। 

बता दें कि अजमा ने इन बातों का खुलासा एविक्शन से बचने  के लिए की। दरअसल कंगना ऐसे प्रतिभागियों को उनको अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे के जरिए एविक्शन से बचने का मौका देती हैं। अजमा को भी रविवार ऐसा कर बाहर निकलने से बचने में मदद मिली।

Web Title: Lock up contestant Ajma Fala revealed to have cheated 50 lakhs from strangers

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे