Kundali Bhagya Preview: करण करेगा प्रीता से अपने प्यार का इजहार, 12 मार्च का एपिसोड में कुछ ऐसा मिलेगा तड़का
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 12, 2020 17:26 IST2020-03-12T17:26:33+5:302020-03-12T17:26:33+5:30
फाइनली शो में करण प्रीता के सामने अपने प्यार का इजहार कर देगा। करण प्रीता से कहेगा कि वह उससे प्यार करता है। इस दौरान करण की आंखों में प्रीता के लिए प्यार भी साफ देखने को मिलता है

Kundali Bhagya Preview: करण करेगा प्रीता से अपने प्यार का इजहार, 12 मार्च का एपिसोड में कुछ ऐसा मिलेगा तड़का
Kundali Bhagya 12 March 2020 Preview: जी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'कुंडली भाग्य' बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है। शो में प्रीता और करण की नजदीकियां अब बढ़ती जा रही हैं। इन नजदीकियों को देखकर फैंस को खासा अच्छा लग रहा है। माहिरा और शर्लिन ने मिलकर प्रीता करण को अलग करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह उनको अलग करने में नाकामयाब हुए हैं। कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।
फाइनली शो में करण प्रीता के सामने अपने प्यार का इजहार कर देगा। करण प्रीता से कहेगा कि वह उससे प्यार करता है। इस दौरान करण की आंखों में प्रीता के लिए प्यार भी साफ देखने को मिलता है। कऱण बोलते बोलते भावनाओं में बह जाता है और प्रीता को किस कर लेता है।
जबकि दूसरी तरफ पृथ्वी माहिरा और शर्लिन को स्टोर रूप से बाहर निकालता है। उनको सृष्टि ने बंद कर दिया होता है। अब ये देखना मजेदार होगा कि करण के प्यार को प्रीता कबूल करती है या फिर वह पीछे हट जाती है।
कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में क्या हुआ
बुधवार 11 मार्च को सृष्टि और प्रीता माहिरा का प्लान फेल कर देती है। दोनों मिलकर माहिरा व शर्लिन को स्टोर रूम में लॉक कर देती हैं। इसके बाद माहिरा चिल्लाने लगती हैं, लेकिन उसकी आवाज बाहर तक नहीं आ पाती। वहीं दूसरी तरफ भांग पीकर करण प्रीता के नजदीक आने की कोशिश करता है।
प्रीता किसी तरह करण को संभालती है और फिर दोनों अपने पुरानी योदों में खो जाते हैं। दूसरी तरफ ऋषभ अपने पिता महेश की वजह से टेंशन में होता है। महेश पिछले काफी समय से कोमा में है और होली वाले दिन उनकी तबियत बिगड़ने की वजह ऋषभ चिंतित दिखाई पड़ता है। ऋषभ-करण के अलावा पथ्वी भी चोरी छिपे लुथरा हाउस में एंट्री कर लेता है। पृथ्वी की चाहत सबसे पहले शर्लिन को रंग लगाने की होती है।