KBC 12: पहले ही सवाल पर लाइफलाइन लेने वालीं गुजरात की हेमलता पावागढ़ी ने जीते 25 लाख

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 28, 2020 12:34 IST2020-11-28T10:17:29+5:302020-11-28T12:34:22+5:30

हेमलता पहले ही सवाल पर लाइफ लान लेने की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं. लेकिन बाद में अपने आउटस्टैंडिंग गेम से उन्होंने सबको हैरान कर दिया

Kaun Banega Crorepati Full Episode Today | KBC 12: पहले ही सवाल पर लाइफलाइन लेने वालीं गुजरात की हेमलता पावागढ़ी ने जीते 25 लाख

KBC 12: पहले ही सवाल पर लाइफलाइन लेने वालीं गुजरात की हेमलता पावागढ़ी ने जीते 25 लाख

हाल ही में KBC 12 में हॉट सीट पर गुजरात  से आईं कंटेस्टेंट हेमलता पावागढ़ी पहुची. हेमलता एक एनजीओ की डायरेक्टर हैं. हेमलता पहले ही सवाल पर लाइफ लान लेने की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं. लेकिन बाद में अपने आउटस्टैंडिंग गेम से उन्होंने सबको हैरान कर दिया. हेमलता ने आगे का गेम  इतने शानदार तरीके से खेला कि अमिताभ बच्चन उनकी तारीफों के पुल बांधते दिखाई दिए. अपनी समझदारी से उन्होंने शो में 25 लाख रुपए जीत लिए. मगर 50 लाख के सवाल पर  हेमलता अटक गईं और अपनी आखिरी लाइफ लाइन वीडियो कॉल अ फ्रेंड का इस्तेमाल किया. लेकिन उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं मिला तो उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया और 25 लाख रुपए जीतकर घर गईं. 

ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाला पहला कानूनी रूप से अंधा एथलीट कौन बना?

ए. सोनिया वेट्टेनबर्ग
बी. नेटली डू टिट
सी. मरला ली रुन्यान
डी. पाओला फैंटैटो

सही उत्तर है सी.  मरला ली रुन्यान

इस सवाल का सही जवाब न पता होने की वजह से हेमलता ने गेम क्विट किया और अपने घर 25 लाख की धनराशी जीत के गई. 

इससे पहले हेमलता पहले ही सवाल पर लाइफलाइन लेने को लेकर भी चर्चा में आ गई थीं। यहां देखिए 1,000 रुपए की कीमत का वो प्रश्न जिस पर हेमलता को इस्तेमाल करनी पड़ी लाइफ लाइन।

निम्नलिखित में से कौन एक प्रकार का चम्मच है?

ए. कुर्सी
बी. टेबल स्पून
सी. बिस्तर
डी. अलमारी

सही उत्तर- बी टेबल स्पून

वही हेमलता ने शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ  अपने साथ हुई कई घटनाओं के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह और उनकी टीम आपदा के दौरान पीड़ितों को बचाने का काम करते हैं


 

Web Title: Kaun Banega Crorepati Full Episode Today

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे