‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ में शुक्रवार को राहुल गांधी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। लेकिन कंटेस्टेंट ने इस सवाल का गलत जवाब दे दिए और 6 लाख 40 हजार रुपए गंवा दिए। जिस कंटेस्टेंट की हम बात कर रहे हैं उनका नाम नरेंद्र कुमार है जो कि यूपी पुलिस में जवान हैं। नरेंद्र सवाल का गलत जवाब देने के बाद मात्र 3 लाख 20 हजार रुपए ही जीत पाए। वैसे इस सवाल का जवाब ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा।
अब बात करते हैं उस सवाल की जिसका नरेंद्र ने गलत जवाब दिया था। दरअसल, खेल में दूसरा पड़ाव पार करने के बाद सामने हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन ने नरेंद्र से सावल पूछा... ‘17वीं लोकसभा के इनमें से कौन से सदस्य जापानी माशर्ल आर्ट ‘आइकिडो’ में ब्लैक बेल्ट धारक हैं? 4 ऑप्शन थे। इस सवाल के जवाब के लिए अमिताभ ने ये चार ऑप्शन दिए थे... A: गौतम गंभीर, B: राहुल गांधी, C: अनुराग ठाकुर और D: तेजस्वी सूर्या’।
इस सवाल को सुनते ही पहले तो सावल सुनकर नरेंद्र भी थोड़ा से पेरशान हो गए। काफी सोच विचार के बाद उन्होंने जवाब दिया... D- तेजस्वी सूर्या। लेकिन नरेंद्र द्वारा दिया गया यह जवाब गलत निकला। इस सवाल का सही जवाब था, B- राहुल गांधी। इस गलत जवाब ने नरेंद्र को 6 लाख 40 हजार के बजाए 3 लाख 20 हजार रुपए पर पहुंचा दिया।
अब बात करें इस सवाल की तो इस बारे में खुद राहुल गांधी ने एक ईवेंट के दौरान जिक्र किया था, उन्होंने बताया था कि वो जापानी माशर्ल आर्ट 'आइकिडो' में ब्लैक बेल्ट धारक हैं।
नरेंद्र ने इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद 'तेजस्वी सूर्या' वाला ऑप्शन सिलेक्ट किया था। तेजस्वी ने इस सवाल पर एक फनी ट्वीट किया है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाई मैं आपके लिए काफी बुरा महसूस कर रहा हूं। काश में ब्लैक बेल्ट धारक होता तो आज आप अमीर बन जाते’।