करनवीर और श्रीसंत के बीच हुआ झगड़ा, टास्क के दौरान बोला 'चीटर', खेल जारी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 19, 2018 16:59 IST2018-12-19T16:59:46+5:302018-12-19T16:59:46+5:30
दीपिका और दीपक ने फायर इंजन का संचालन किया,अब घर के 6 सदस्यों के फोटो पर आधा क्रॉस लग चुका है

फाइल फोटो
फायर बस टास्क के दूसरे दिन पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत और टीवी एक्टर करनवीर के बीच झगड़ा हुआ। दरअसल गेम की प्रक्रिया के दौरान श्रीसंत बिग बॉस के नियमानुसार फायर इंजन बस पर नहीं चढ़े। उस दौरान दीपक ठाकुर भी फायर बस में मौजूद थे। करनवीर ने श्रीसंत को समझाते हुए बताया की आप मेन दरवाजे से नहीं चढ़े हो,तो आप गेम का संचालन नहीं कर सकते है। दीपिका और दीपक ने फायर इंजन का संचालन किया। दोनों संचालन ने आपसी सहमति से श्रीसंत के फोटो को जलाया। अगर करनवीर की फोटो को जलाया जाता तो करनवीर टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर हो जाते। क्योकि पहले ही करनवीर की फोटो पर आधा क्रॉस लगा हुआ है।
वैसे देखा जाए तो मास्टरमाइंड रोमिल चौधरी और सुरभि राणा अलार्म बजने के बाद बस के मेन दरवाजे से आए थे। टास्क की प्रक्रिया अलार्म बजने के बाद शुरु हुई। श्रीसंत को बिग बॉस के नियमानुसार अपनी फायर इंजन के संचालन से हटना पड़ा और उस वक्त वो काफी गुस्से में भी थे। श्रीसंत को नियम तोड़ने की वजह से करनवीर ने उन्हे चीटर कहा। श्रीसंत ने झगड़े के दौरान करनवीर को भी काफी खरी खोटी सुनाई। करनवीर ने श्रीसंत से कहा कि पूरे देश को पता है की कौन सबसे बड़ा चीटर है।
करनवीर की इस बात को लेकर श्रीसंत काफी आग बबूला हो गए। श्रीसंत को लगा की करनवीर ने उनके क्रिकेट पर सवाल उठाया। श्रीसंत ने करनवीर की बात को लेकर घर में काफी बड़ा बवाल मचाया। श्रीसंत ने करनवीर बोहरा से कहा कि तुमने केवल सीरीयल में काम किया है। पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने ये भी बताया कि मेरे पर जो आरोप लगे है, उनके खिलाफ मैं कोर्ट से जीत के भी आया हूं।
घर में सात सदस्यों में से सोमी खान पहले दिन ही टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर हो चुकी है। टास्क के हिसाब से जिस सदस्य की तस्वीर पर पूरा क्रॉस लग जाएगा,वो सदस्य टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर हो जाएगा। अब घर के 6 सदस्यों के फोटो पर आधा क्रॉस लग चुका है। फायर इंजन टास्क में जिन चार सदस्यों की तस्वीर पर जबतक पूरा क्रास नहीं लग जाएगा,तब तक टास्क चलता रहेगा।
( दुष्यंत राघव इंटर्न )