'कसौटी जिंदगी की 2' से टीवी पर कमबैक कर रहे हैं करण सिंह ग्रोवर, मिस्टर बजाज में उनका ये लुक हुआ वायरल

By मेघना वर्मा | Updated: June 8, 2019 16:37 IST2019-06-08T16:37:18+5:302019-06-08T16:37:18+5:30

कसौटी जिंदगी की 2 के इस किरदार के लिए पहले एक्टर हितेन तेजवानी को अप्रोच किया गया था। इसके बाद इसी कैरेक्टर के लिए करण को भी अप्रोच किया गया था।

Karan Singh Grover is play the role of Mr.Bajaj in Kasautii Zindagii Kay 2 | 'कसौटी जिंदगी की 2' से टीवी पर कमबैक कर रहे हैं करण सिंह ग्रोवर, मिस्टर बजाज में उनका ये लुक हुआ वायरल

'कसौटी जिंदगी की 2' से टीवी पर कमबैक कर रहे हैं करण सिंह ग्रोवर, मिस्टर बजाज में उनका ये लुक हुआ वायरल

टीवी के सबसे पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 से एक्टर करण सिहं ग्रोवर फिर से वापसी कर रहे हैं। करण सीरियल में मिस्टर बजाज के रोल में दिखाई देंगे। वहीं इस रोल को पहले सीजन में रॉनित रॉय ने निभाया था। करण के मिस्टर बजाज का ये लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर करण सिंह ग्रोवर की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में करण ब्लैक कलर के सूट और कोर्ट में दिख रहे हैं। वहीं उनके डैशिंग लुक के साथ उनके ग्रे हेयर इस लुक पर चार चांद लगा रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर थी कि करण को मिस्टर बजाज के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। 

हलांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है। मगर फिर भी करण के इस लुक को देखकर लोग यही कयास लगा रहे हैं कि उन पर मिस्टर बजाज का ये किरदार खूब फबेगा। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उनका रॉनित रॉय से कम्पेयर कर रहे हैं। कुछ ने तो ये भी कह डाला कि करण का फिल्मी करियर नहीं चला तो वापिस टीवी की राह पर लौट आये।

हितेन तेजनवानी को किया गया था अप्रोच

कसौटी जिंदगी की 2 के इस किरदार के लिए पहले एक्टर हितेन तेजवानी को अप्रोच किया गया था। इसके बाद इसी कैरेक्टर के लिए करण को भी अप्रोच किया गया था। जिसके लिए उन्होंने हामी भर दी है। अब खबर है कि इसी सीरीयल से करण अपना टीवी पर कमबैक कर सकते हैं। 

रह चुके हैं कसौटी जिंदगी का हिस्सा

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो करण सिंह ने इस रो ले लिए हामी भर दी है। और जल्द ही शूटिंग भी शुरु कर देंगे। करण सिंह ग्रोवर कसौटी जिंदगी का हिस्सा पहले भी रह चुके हैं। वह पहेल अनुराग और प्रेरणा की बेटी स्नेहा के पति के रुप में दिखे थे। स्नेहा का रोल जेनिफर विंगेट ने निभाया था।

Web Title: Karan Singh Grover is play the role of Mr.Bajaj in Kasautii Zindagii Kay 2

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे