Khatron Ke Khiladi 10: करिश्मा तन्ना और शिविन नारंग ने करण पटेल को दिखाया बाहर का रास्ता, हारने के बाद शो से हुए आउट
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 5, 2020 20:24 IST2020-07-05T20:24:43+5:302020-07-05T20:24:43+5:30
'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल (Karan Patel) शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' से बाहर गए हैं।

'खतरों के खिलाड़ी 10' से बाहर हुए करण पटेल (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद तमाम टीवी सीरियलों और रियलिटी शोज की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो गई है। इस बीच 'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल (Karan Patel) शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' से बाहर गए हैं। दरअसल, करण शिविन नारंग और करिश्मा तन्ना से एलिमिनेशन स्टंट में हार गए, जिसके कारण अब वो शो से आउट हो गए हैं।
करिश्मा और शिविन से हार गए करण
बता दें, चार जुलाई को ये इविक्शन हुआ। इस टास्क के दौरान करण को अंधेरे में रखे एक बॉक्स में से चाबी को ढूंढना था। ये टास्क बेहद खतरनाक था। मालूम हो, चाबी निकालते समय कबूतर बार-बार चोंच मार रहे थे। वहीं, टास्क के दूसरे चरण में एक मगरमच्छ के बीच से बॉक्स में से चाबी निकालनी थी। ऐसे में इस स्टंट को पूरा करने में शिविन, करिश्मा और करण के पसीने छूट गए थे।
टास्क में आखिरी आए करण पटेल
मालूम हो, टास्क तो तीनों ने पूरा किया, लेकिन करण सबसे आखिरी में चाबी बाहर निकाल पाए। ऐसे में वो शो से बाहर हो गए। करण के बाहर होते ही 'खतरों के खिलाड़ी 10' में अब सिर्फ करिश्मा तन्ना और शिविन नारंग के अलावा तेजस्वी प्रकाश, धर्मेश और बलराज सयाल बचे हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि अब इस शो को कौन जीतता है।