Koffee With Karan: पंड्या-राहुल के विवादित कमेंट्स पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कई रातों तक नहीं आई नींद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 24, 2019 09:10 IST2019-01-24T09:10:44+5:302019-01-24T09:10:44+5:30

करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण 6 में क्रिकेटर हार्दिक पंडया और केएल राहुल के विवादित कमेंट्स का काफी विरोध हुआ।

Karan Johar Apologises For The Hardik Pandya Episode, Says He ‘Feels Responsible’ For What Happened | Koffee With Karan: पंड्या-राहुल के विवादित कमेंट्स पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कई रातों तक नहीं आई नींद

Koffee With Karan: पंड्या-राहुल के विवादित कमेंट्स पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कई रातों तक नहीं आई नींद

करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' अक्सर चर्चा में रहता है । इस शो में अक्सर सेलेब निजी जिंदगी को लेकर कई अहम खुलासे करते हैं। ऐसे में हाल में इस में क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या शो में पहुंचे थे । जहां हार्दिक ने महिलाओं पर कई तरह की अभद्र टिप्पणी की थी और वह विवादों में आ गए थे। ऐसें अब शो के होस्ट करण जौहर का इस पर बयान आया है।

बुधवार को ईटीवी नाउ को एक इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार इस पूरे वाक्ये पर अपनी राय रखी है। करण ने कहा है कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं इस पूरे प्रकरण पर जिम्मेदारी फील कर रहा हूं। क्योंकि यह मेरा शो था,मेरा प्लेटफ़ॉर्म था। 

मैंने उन्हें बतौर मेहमान अपने शो पर बुलाया था तो शो पर उनके कमेंट्स की जिम्मेदारी मेरी बनती है। इतना ही नहीं इन्होंने कहा कि उसके बाद से मैं कई रातों तक सोया नहीं और यही सोचता रहा कि आखिर कैसे इस डैमेज को कंट्रोल करूं। आज मुझे कौन सुनेगा सब कुछ कंट्रोल के  बाहर चला गया है। मेरा शो है इस कारण से मैं माफी मांगता हूं।करण ने आगे यह भी कहा कि इस एपिसोड पर उठे विवाद के बाद वह अब शो पर पूछे जाने सवालों को लेकर बहुत कॉन्शियस हो गए हैं। पंड्या ने शो के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर पंड्या की आलोचना होने लगी।



पंड्या और केएल राहुल को 6 जनवरी को प्रसारित हुए कॉफी विद करण के ऐपिसोड में उनकी अनुचित टिप्पणियों के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने जांच पूरी होने तक इन दोनों क्रिकेटरों को सस्पेंड कर दिया था। इन दोनों को 11 जनवरी को ही ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस भेज दिया गया था, जिससे ये ऑस्ट्रेलिया के साथ ही न्यूजीलैंड के दौरे से भी बाहर हो गए थे। अब इन दोनों के भविष्य पर फैसला बीसीसीआई द्वारा गठित जांच समिति की जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।

बता दें कि 'कॉफी विद करण' चैट शो में पंड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करते हैं। राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे। जब कार्यक्रम के मेजबान करण जौहर ने पूछा कि क्या उन्होंने ‘ऐसा साथियों के कमरे में किया’ तो पंड्या और राहुल दोनों ने हां में जवाब दिया।
 

Web Title: Karan Johar Apologises For The Hardik Pandya Episode, Says He ‘Feels Responsible’ For What Happened

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे