लोगों पर से भरोसा उठ गया था, शो बंद करने पर बोले कपिल शर्मा- गिन्नी मेरी सबसे बड़ी ताकत बनी रहीं
By अनिल शर्मा | Updated: September 28, 2021 16:38 IST2021-09-28T16:23:19+5:302021-09-28T16:38:22+5:30
कपिल शर्मा उस समय को याद करते हुए पत्नी की काफी तारीफ की है। आरजे निशांत संग बातचीत में कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं।

लोगों पर से भरोसा उठ गया था, शो बंद करने पर बोले कपिल शर्मा- गिन्नी मेरी सबसे बड़ी ताकत बनी रहीं
मुंबईः कलर्स चैनल के 'कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा' से लेकर सोनी पर प्रसारित होनेवाला - द कपिल शर्मा शो तक, कपिल शर्मा ने वो मुकाम हासिल किया जो इससे पहले के कई हास्य कलाकारों को नसीब नहीं हुआ। हालांकि बीच का एक ऐसा भी दौरा आया जब कपिल को अपना शो बंद करना पड़ा था। तब उनके साथ पत्नी गिन्नी कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी रही।
कपिल शर्मा उस समय को याद करते हुए पत्नी की काफी तारीफ की है। आरजे निशांत संग बातचीत में कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। कपिल ने कहा कि गिन्नी ने उनका उस मुश्किल वक्त में साथ दिया जब उन्हें अपना शो बंद करना पड़ गया था।बकौल कपिल- 'उस वक्त मैंने लोगों पर भरोसा करना बंद कर दिया था। वे मेरे चेहरे पर कुछ कहते थे और पीठ पीछे कुछ और। किसी ने कुछ कहा नहीं पर मैंने अपना शो बंद कर दिया था।'
शो के बंदे होने के दौरान के बारे में जिक्र करते हुए कपिल ने आगे बताया कि उस समय उनकी पत्नी गिन्नी ने उन्हें भावनात्मक तौर पर बहुत सहारा दिया था। मां का नाम लेते हुए कपिल ने कहा कि उन्हें मानसिक तनाव को लेकर कोई आइडिया नहीं है इसलिए वे ज्यादा कुछ ना समझ पाईं और ना कर पाईं।कपिल ने कहा कि गिन्नी ने ही उन्हें शो को दोबारा शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया था।