बर्थडे स्पेशल: जब पीएम मोदी को किए इस ट्वीट से रातों-रात विवादों में घिर गए कपिल शर्मा, पढ़ें कॉमेडी से कॉन्ट्रोवर्सी तक सफर

By मेघना वर्मा | Updated: April 2, 2019 07:42 IST2019-04-02T07:42:20+5:302019-04-02T07:42:20+5:30

कभी PCO की नौकरी करने वाले कपिल शर्मा की जिंदगी 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' ने बदल दी। कपिल की दिली तम्मन्ना थी कि वो सिंगर बनें। वहीं कपिल ने ये भी बताया था कि वो 9 से ज्यादा शो भी बीत चुके हैं।

Kapil Sharma Birthday Special: knoe the controversy of kapil sharma and his journey | बर्थडे स्पेशल: जब पीएम मोदी को किए इस ट्वीट से रातों-रात विवादों में घिर गए कपिल शर्मा, पढ़ें कॉमेडी से कॉन्ट्रोवर्सी तक सफर

बर्थडे स्पेशल: जब पीएम मोदी को किए इस ट्वीट से रातों-रात विवादों में घिर गए कपिल शर्मा, पढ़ें कॉमेडी से कॉन्ट्रोवर्सी तक सफर

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ना सिर्फ अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से जाने जाते हैं बल्कि वो अपनी कॉन्ट्रोवर्सियों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अपनी बातों से लोगों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मानाने जा रहे हैं। अपने लम्बे करियर में उन्होंने जितना स्ट्रगल किया है लोगों ने उन्हें उससे भी ज्यादा प्यार दिया है। कपिल के फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी बेहद रोमांचक है मगर इस सफर में कपिल की कुछ कॉन्ट्रोवर्सी ऐसी भी है जिन्हें भूल पाना थोड़ा मुश्किल है। 

कपिल के जन्मदिन पर आज बात कपिल के इसी शानदार सफर और उनके बीच आने वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर। 2 अप्रैल, 1981 को अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा को लोग आज कॉमेडी किंग के नाम से जानते हैं। कपिल के पिता पंजाब पुलिस में हवलदार थे और वे तीन भाई-बहन हैं। गरीबी और मुफिलिसी से निकलकर आए कपिल की फैन फॉलोइंग आज किसी भी बड़े बॉलीवुड एक्टर को मात दे सकती है। 

अपने शो कॉमेडी नाइट्स से लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा का करियर ग्राफ जितना ही तेजी से चढ़ा उतना ही तेज नीचे भी आ गया था। किसी ना किसी विवाद में फंस जाने के चक्कर में उन्हें फैंस की भी अवेह्लना झेलनी पड़ी है। सबसे बड़ा विवाद जो रहा वो था उनके ही दोस्त कपिल ग्रोवर संग हाथा-पाई का विवाद। 

सुनील ग्रोवर से हाथा-पाई

मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो शो के लिए ऑस्ट्रेलिया गए पूरी कॉमेडी नाइट की टीम जब वापिस आ रही थी तो कपिल और सुनील में कुछ बहस छिड़ गई। सिर्फ यही नहीं कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ प्लेन में हाथापाई भी की थी। लड़ाई की वजह से सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, अली असगर सहित कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया था। बाद में कपिल ने सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी लेकिन सुनील ने उनसे दूरी बनाए रखना ही उचित समझा।

पीएम को किए ट्वीट से भी घिरे विवादों में



 



 

वहीं कपिल शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में तब आ गए जब उन्होंने पीएम मोदी को ट्वीट किया। मुंबई में ऑफिस खोलने के लिए बीएमसी के अधिकारियों द्वारा उनसे पांच लाख की रिश्वत मांगने पर कपिल ने पीएम मोदी को ट्वीट किया था। व्यंग के लहजे में कपिल ने कहा था कि पांच साल में 15 करोड़ रुपए का आयकर भरने के बाद भी मुझसे पांच लाख की रिश्वत मांगी जा रही है। क्या यही हैं अच्छे दिन? कपिल के इस ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था।

सिद्धू के फेवर में बोलने पर भी लोगों ने काटा बवाल

अपनी शादी के बाद एक बार फिर से कपिल शर्मा ने टीवी के शो द कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा से वापसी की थी। इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपना बयान दिया था। आतंकवाद को किसी पर्टिकुलर देश के या पर्टिकुलर महजब को ना ठहराते हुए सिद्धू ने ये बातें रखी थीं जिनका समर्थन कपिल शर्मा ने किया था। 

कपिल की इन्हीं बातों के बाद से ट्वीटर के साथ पूरे सोशल मीडिया पर एक बार फिर से उनके खिलाफ बातें शुरू हो गई थीं। लोगों ने तो ये तक कह डाला था कि अब कॉमेडी नाइट्स को बॉयकॉट करना है। ये भी मुहीम चलाई थी कि लोग देश के विरोध में बोलने पर कपिल का शो ही ना देखें। कपिल ने बीते साल अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने तीन रिसेप्शन पार्टियां भी दी थीं।

कभी PCO की नौकरी करने वाले कपिल शर्मा की जिंदगी 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' ने बदल दी। कपिल की दिली तम्मन्ना थी कि वो सिंगर बनें। वहीं कपिल ने ये भी बताया था कि वो सिंगिग में 9 से ज्यादा शो भी बीत चुके हैं। कपिल ने बॉलीवुड में भी किस्मत आजमा चुके हैं। उनकी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं ’ और दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ थी।‘फिरंगी’ से वे प्रोड्यूसर का तमगा भी हासिल कर चुके हैं। दोनों ही फिल्मों को फैंस से जमकर प्यार मिला था।

Web Title: Kapil Sharma Birthday Special: knoe the controversy of kapil sharma and his journey

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे