एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की शादी की तैयारी हुई पूरी, इस महीने कर लेंगी शादी
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 29, 2018 08:52 IST2018-05-29T08:52:04+5:302018-05-29T08:52:04+5:30
टेलीविजन की सबसे फेमस एक्ट्रेस की शादी की खबर पता चली आपको| हम देते हैं पूरी डिटेल|

Jennifer Winget – Harshad Chopda are getting married Show Bepannaah on Colors TV
मुंबई, 29 मई: इंडियन टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे कामयाब एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट जल्द ही कर रही है शादी| उनकी शादी की पूरी तैयारी हो गयी है और शादी से जुड़ी तस्वीरें उनके घर वालों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी है|
आइये हम बताते हैं इस शादी की सच्चाई, एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपने रीयल लाइफ में नहीं, रील लाइफ में कर रही हैं शादी| अपने बेहद चर्चित सीरियल 'बेपनाह' में अपने कोस्टार 'हर्षद चोपड़ा' के साथ उनकी शादी का सीक्वेंस फिल्माया जा रहा है जिसकी तस्वीरें उनके टीम द्वारा सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट पोस्ट की गयी हैं|
फैंस को ज़ोया और आदित्य की शादी का बेहद इंतज़ार है और जब से प्रोडक्शन हाउस ने शादी के प्रोमोज दिखाना शुरू किया है तब से फैंस में इस शादी का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है| शो में ज़ोया और आदित्य विरानीस के सामने मैरिड कपल की एक्टिंग कर रहे हैं और राजवीर (अपूर्व अग्निहोत्री) उनके रिश्ते की सच्चाई पता करने पर तुला हुआ है|
देखते हैं सीरियल में आगे क्या ट्विस्ट आता है|