ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं करेंगी जसलीन मथारू, कहा- नहीं मिल रही हमारी कुंडली और स्वभाव

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 15, 2020 21:35 IST2020-08-15T21:35:20+5:302020-08-15T21:35:20+5:30

मॉडल और सिंगर जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) अपने ब्वॉयफ्रेंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ अभिनीत गुप्ता (Dr. Abhinit Gupta) से शादी नहीं करेंगी। उनका कहना है कि दोनों की कुंडली और सवभाव मेल नहीं खा रहे हैं।

Jasleen Matharu ends relationship with Bhopal doctor Abhinit Gupta | ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं करेंगी जसलीन मथारू, कहा- नहीं मिल रही हमारी कुंडली और स्वभाव

ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं करेंगी जसलीन मथारू, कहा- नहीं मिल रही हमारी कुंडली और स्वभाव

Highlightsब्वॉयफ्रेंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ अभिनीत गुप्ता से शादी नहीं कर रहीं जसलीन मथारूजसलीन का कहना है कि अभिनीत के साथ ना तो उनकी कुंडली मिली और ना ही स्वभाव

मॉडल और सिंगर जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से जसलीन चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस बार मामला उनके अफेयर नहीं बल्कि शादी है। दरअसल, जसलीन ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो अब अपने ब्वॉयफ्रेंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ अभिनीत गुप्ता (Dr. Abhinit Gupta) से शादी नहीं कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट टाइम्स से बातचीत के दौरान जसलीन ने बताया, 'हां, हम दोनों शादी नहीं कर रहे हैं। हमारी कुंडली नहीं मिली। मेरे माता-पिता कुंडली पर विश्वास करते हैं। मैं अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर कुछ नहीं करना चाहती। मैं नहीं चाहती कि मेरी शादी उनके आशीर्वाद के बिना हो। मैं अपने माता-पिता पर ज्यादा लोड नहीं डालना चाहती हूं। दूसरी बात, मुझे एहसास हुआ कि हमारे स्वभाव भी मेल नहीं खा रहे हैं।'

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जसलीन मथारू ने अभिनीत  से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि वो 15 दिनों के लिए भोपाल गई थीं और वहां उनके परिवार से उन्होंने मुलाकात भी की थी। जसलीन ने ये भी बताया था कि उनकी और अभिनीत की मुलाकात भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कराई थी। अभिनीत के पिता और अनूप जलोटा के दोस्त हैं। 

Web Title: Jasleen Matharu ends relationship with Bhopal doctor Abhinit Gupta

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे