Indian Idol 12: पवनदीप राजन बने ‘इंडियन आइडल 12’के विजेता, फिनाले में पहली बार पहुंचे 6 कंटेस्टेंट्स

By वैशाली कुमारी | Updated: August 16, 2021 09:15 IST2021-08-16T09:15:08+5:302021-08-16T09:15:08+5:30

रविवार को इस शो का  ग्रैंड फिनाले था। शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को किया गया था। इसके साथ ही इसका फिनाले 12 घंटे तक चला, यानी कि रविवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला।

Indian Idol 12 Pawandeep Rajan became the winner of Indian Idol 12 | Indian Idol 12: पवनदीप राजन बने ‘इंडियन आइडल 12’के विजेता, फिनाले में पहली बार पहुंचे 6 कंटेस्टेंट्स

‘इंडियन आइडल 12’के विजेता पवनदीप राजन

Highlights पवनदीप राजन ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता बने हैंपवनदीप 2015 में टीवी शो द वाइस के विजेता भी रह चुके हैंइस शो में ऐसा पहली बार हुआ है जब छह प्रतिभागियों ने एक साथ फाइनल में प्रवेश किया है

मुंबईः सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’के विजेता की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि पवनदीप राजन ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता बने हैं। पवनदीप उत्तराखंड के रहने वाले है और वे बेहद अच्छा गाते हैं, इतना ही नहीं वे कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बखूबी बजा लेते है। पवनदीप 2015 में टीवी शो 'द वाइस' के विजेता भी रह चुके हैं। 

रविवार को इस शो का  ग्रैंड फिनाले था। शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को किया गया था। इसके साथ ही इसका फिनाले 12 घंटे तक चला, यानी कि रविवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला। बता दें कि इस बार ‘इंडियन आइडल 12’के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे- पवनदीप राजन, निहाल टौरो, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश।

इस शो में ऐसा पहली बार हुआ है जब छह प्रतिभागियों ने एक साथ फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं इंडियन आइडल सीजन 12 अब तक के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला सीजन भी था। इस शो को गायक और एक्टर आदित्य नारायण ने होस्ट किया था। शो में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज की भूमिका में रहे। शो को पहले विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने भी जज किया था।

15 अगस्त के दिन शो में भारतीय जवानों को सिंगिंग के जरिए ट्रिब्यूट दिया गया। कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। शो के ग्रैंड फिनाले में शो के जज ने भी काफी दमदार परफॉर्मेंस दी । हिमेश रेशमिया के साथ सोनू कक्कड़ ने स्टेज पर अपनी सिंगिंग का जलवा बिखेरा।

Web Title: Indian Idol 12 Pawandeep Rajan became the winner of Indian Idol 12

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे