इंडिया आइडल-12 के होस्ट आदित्य नारायण ने शो के दौरान अलीबाग शहर पर की गई अपनी एक टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। इससे पहले राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने शो के निर्माताओं और चैनल से कहा था कि अगर अगले कुछ एपिसोड में टीवी पर माफी की मांग नहीं की जाती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
विवाद बढ़ने के बाद आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है और कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था।
उन्होंने लिखा, 'हाथ जोड़ कर और विनम्रता पूर्वक दिल से मैं अलीबाग के लोगों और उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं हाल में इंडियन आइडल के एक एपीसोड में मेरे बातों से आहत हुए। मेरी इरादा किसी को आहत नहीं करना था। मेरे दिल में अलीबाग के लोगों के लिए बहुत प्यार और इज्जत है। मेरी अपनी संवेदनाए अलीबाग, यहां के लोगों और इस मिट्टी से जुड़ी हैं।'
Indian Idol 12: अलीबाग पर आदित्य नारायण ने क्या कहा था?
दरअसल हाल में प्रसारित एक एपिसोड में आदित्य नारायण कंटेस्टेंट सवाई भट्ट से कहते नजर आते हैं- 'आप क्या सोचते हैं कि हम सब अलीबाग से आए हैं?'
इसके बाद मनसे चित्रपट सेना प्रमुख अमया खोपकर ने शो के निर्माताओं पर अलीबाग को खराब तरीके से दिखाने का आरोप लगाया और माफी मांगने को कहा था।
अमया खोपकर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना एक वीड़ियो साझा किया था। इस वीडियो में उन्होंने इंडियन आइडल के मेकर्स और आदित्य नारायण से माफी मांगने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगेगे तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
अमया ने ये भी बताया था कि उन्होंने इस संबंध में आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण से भी बात की है और चैनल को भी बता दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले बिग बॉस-14 के दौरान जान कुमार सानू को भी ऐसे ही माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने एक कंटेस्टेंट को मराठी में नहीं बोलने के लिए कहा था, इसके बाद एमएनएस ने इस पर भी विरोध जताया था।