बिग बॉस 11 से सलमान खान ने कमाया कितना

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: January 15, 2018 03:33 IST2018-01-15T03:32:34+5:302018-01-15T03:33:34+5:30

जब सलमान खान ने कहा, 'प्लीज सर, राज (राज नायक, वायकॉम 18 के सीओओ) को बोलिए कि मुझे यही अमाउंट पे करें।

how much salman khan paid for bigg boss 11 | बिग बॉस 11 से सलमान खान ने कमाया कितना

बिग बॉस 11 से सलमान खान ने कमाया कितना

सलमान खान और कलर्स दोनों इस सवाल पर चुप रह जाते हैं कि बिग बॉस की होस्टिंग को लेकर दोनों में डील क्या हुई है। शायद दोनों यह भलीभांति समझ गए हैं कि बिग बॉस को सलमान और सलमान को बिग बॉस सूट कर गए हैं। फिर घर की बात घर में ही रहे तो अच्छा, बड़े बुजुर्ग कह गए हैं। लेकिन इतनी बड़ी टीम के काम करने के बहुत सारे नफे के साथ थोड़े नुकसान भी होते हैं।

बीते साल 1 अक्टूबर को शो की शुरुआत होने के छह दिन पहले उसी में से किसी ने खबर लीक कर दी कि सलमान को एक एपिसोड के करीब 11 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इस पर सलमान ने बयान भी दिया। लेकिन ये कि 'प्लीज सर, राज (राज नायक, वायकॉम 18 के सीओओ) को बोलिए कि मुझे यही अमाउंट पे करें।' दूसरी ओर से राज नायक ने कहा, 'आप जानते हैं सलमान खान सस्ते में नहीं आते।'

सलमान ने आगे जोड़ा, 'मेरे पास इससे बेहतर करने के लिए कुछ नहीं है। बहुत सारे दूसरे टीवी शो बहुत अच्छे हैं लेकिन मैं उनमें सही नहीं बैठता। यही एक शो है जिसका फारमेट मेरे फारमेट से मिलता है।' इससे जाहिर होता है कि बिग बॉस और सलमान दोनों ही जरूरतमंद है। और जरूरतमंदी होने पर पैसे थोड़े ऊंच-नीच होते हैं। लेकिन अक्टूबर तक देश के सभी बड़े मीडिया संस्‍थानों में यह चर्चा का विषय रहा कि सलामान को बिग बॉस 11 के एक एपिसोड की होस्टिंग के लिए करीब 11 करोड़ रुपये मिलेंगे।

बिग बॉस 11 से सलमान को 330 करोड़ की कमाई

अगर सलमान और राज नायक की उस दिन हुई इशारों-इशारों में बात को आधार बनाएं तो सलमान पिछले साढ़े तीन महीने में बिग बॉस के करीब 30 एपिसोड कर के 330 करोड़ रुपये की कमाई कर ली होगी। अगर तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो यह सलामन की फिल्मों की कमाई से कहीं अधिक है।

हाल के दिनों तक सलमान खान की एक फिल्म की फीस करीब 50 करोड़ रही है। हालांकि फिल्म की तुलना में सलमान बिग बॉस में स्क्रीन पर अधिक दिखे हैं। लेकिन परोक्ष रूप से यह उनका भी फायदा है। ऐसे में महज साढ़े तीन महीनों में सलमान के लिए यह बड़ा आर्थ‌िक लाभ है।

Web Title: how much salman khan paid for bigg boss 11

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे