हिना खान पिता के निधन की खबर मिलने के बाद कश्मीर से पहुंचीं मुंबई, टीवी जगत के सितारों ने दी श्रद्धांजलि

By दीप्ती कुमारी | Updated: April 21, 2021 12:44 IST2021-04-21T12:44:02+5:302021-04-21T12:44:02+5:30

टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता का निधन हो गया है। पिता के निधन की खबर सुनकर हिना मंगलवार को कश्मीर से मुंबई पहुंच गईं।

hina khan return to mumbai after death of her father arjun bijlani kanchi singh eijaz khan mourns her loss | हिना खान पिता के निधन की खबर मिलने के बाद कश्मीर से पहुंचीं मुंबई, टीवी जगत के सितारों ने दी श्रद्धांजलि

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsहिना खान के पिता का निधन, कश्मीर से वापस लौंटी अभिनेत्रीटीवी जगत के कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि, कहा- विश्वास नहीं हो रहा बिग बॉस शो में भी हिना ने अपने बेड के पीछे लिखा था, 'डैडीज गर्ल'

मुंबई: हिना खान के पिता का कार्डिक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। इस दौरान हिना खान अपने कुछ प्रोजेक्ट्स के की वजह से कश्मीर में थीं। हालांकि पिता के निधन की खबर मिलने के साथ ही वे कश्मीर से रवाना हो गई और मंगलवार देर शाम आनन-फानन में मुंबई लौट आईं। हिना खान के पिता के निधन पर टीवी जगत की कई हस्तियों ने भी दुख जताया है और श्रद्धांजलि दी । 

हितेन तेजवानी और निक्की तम्बोली ने दी श्रद्धांजलि

हिना खान के पिता की मृत्यु पर हितेन तेजवानी ने ट्वीट किया, 'हिना खान के लिए संवेदनाएं'। वहीं एजाज खान ने लिखा, 'आपके नुकसान के लिए दुखी हूं । खुदा उनको जन्नत नसीब करें ।'

बिग बॉस 14 की प्रतिभागी रहीं निक्की तम्बोली ने हिना के पिता की मृत्यु पर शोक जताया और ट्वीट किया, 'मुझे आपके पिता के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ और यह आपके और आपके परिवार के  लिए बहुत  कठिन समय है । आपके पिता चाहे जहां भी हो वह आपको  हमेशा देखते रहेंगे । आपके और आपके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं ।' 

अर्जुन बिजलानी और कांची सिंह ने भी जताया दुख

अर्जुन बिचलानी ने ट्वीट कर लिखा, 'आपके पिता के निधन पर दुख हुआ । भगवान आपको और आपके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। अंकल को श्रद्धांजलि ...।'

वहीं हिना के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम करने वाली कांची सिंह ने कहा,  'यकीन नहीं हो रहा है कि उनके पिता का निधन हो गया है । अविश्वसनीय अंक्ल को मेरी श्रद्धांजलि । पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं ।'

आपको बताते दें कि हिना खान अपने पिता के बेहद करीब थीं और खुद को 'डैडी गर्ल' भी कहती थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने उनका हमेशा साथ दिया और उनकी सबसे बड़ी हिम्मत भी है।

हिना ने कहा था उन्होंने अपने जीवन में जो भी फैसले लिए, उसमें उनके पिता ने हमेशा साथ दिया। उन्होंने साथ ही कहा था, 'मैं अपने भविष्य में जो भी करूंगी या कर रही हूं, सबकुछ अपने पिता के साथ शेयर करती हूं । मैंने बिग बॉस के घर में भी अपने बेड के पीछे लिखा था 'डैडीज गर्ल' और मैं बचपन से ही ऐसी हूं।'  

Web Title: hina khan return to mumbai after death of her father arjun bijlani kanchi singh eijaz khan mourns her loss

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे