'कुमकुम भाग्य' के सेट पर आग के कारण मची भगदड़, अपने पसंदीदा कलाकारों को लेकर चिंतित फैंस
By अमित कुमार | Updated: July 19, 2020 08:27 IST2020-07-19T08:27:34+5:302020-07-19T08:27:34+5:30
'कुमकुम भाग्य' और 'कुंडली भाग्य' जी टीवी पर प्रसारित होने वाली सबसे लोकप्रिया धाराविह है। फैंस इसके नए एपिसोड का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं।

सीरियल के शूटिंग के दौरान की तस्वीर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
जी टीवी पर एक बार फिर धारावाहिकों का प्रसारण शुरू कर दिया गया है। चैनल के सबसे पसंदीदा शो कुमकुम भाग्य के नए एपिसोड का टेलीकास्ट 13 जुलाई से किया जा रहा है। कलाकार कोरोना महामारी के बीच पूरी सावधानी के साथ शो की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच शनिवार को सीरियल के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को परेशानी में डाल दिया।
दरअसल, शनिवार शाम करीब 4 बजे शो की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। शॉर्ट सर्किट के कारण आग पूरे सेट पर फैल गया। लेकिन अच्छी बात ये रही कि जिस समय सेट पर आग लगी उस दौरान कोई भी कलाकार वहां मौजूद नहीं था। सेट पर अचानक से एक शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके आसपास मौजूद चीजों ने आग पकड़ ली।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
इस दुर्घटना के बाद तुरंत शूटिंग को बंद कर दिया गया और सेट पर काम करने के लिए आए सभी लोगों को वापस घर भेज दिया गया। मौके पर दमकल की गाड़ियां के आ जाने के कारण आग पर काबू पा लिया गया। कुमकुम भाग्य कू शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। अभि और प्रज्ञा के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
कोरोना के कारण नहीं हो पा रही थी शो की शूटिंग
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक शो की शूटिंग को बंद ही रखा गया था। ऐसे में एक बार फिर धारावाहिक की शूटिंग बाधित हो गई है। इस बार शो में कई किरदारों का बदलाव किया गया है। वहीं कहानी को भी एक नए सिरे से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि यह घटना मुंबई के अंधेरी में चांदीवली इलाके में स्थित क्लिक निक्सन स्टूडियो की है।