प्रोड्यूसर से लेकर मास्टरमाइंड तक कुछ ऐसे हैं विकास, पढें Bigg Boss फाइनल तक का सफर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 13, 2018 13:38 IST2018-01-13T13:37:38+5:302018-01-13T13:38:34+5:30
विकास गुप्ता को 'बिग बॉस' के घर का 'डार्क हॉर्स' कहना गलत नहीं होगा। टीवी के पीछे का चेहरा विकास आज बिग बॉस के बाद कई लोगों के दिलों पर छा गए हैं।

प्रोड्यूसर से लेकर मास्टरमाइंड तक कुछ ऐसे हैं विकास, पढें Bigg Boss फाइनल तक का सफर
बिग बॉस 11 का ये सीजन खत्म होने को है। हर साल की तरह इस सीजन में भी कई बेहतरीन प्रतियोगी दर्शकों से रूबरू हुए लेकिन इन सबमें अलग एक प्रतियोगी जो हमेशा पर्दे के पीछा रहा, इस सीजन में फैंस के सामने आया और उनके दिलों में घर कर गया । हम बात कर रहे हैं बिग बॉस के फाइनलिस्ट विकास गुप्ता की। उन्हें फैंस ने लड़ते, रोते , जीतने के लिए जूझते देखा है, यही कारण है कि आज वह फाइन तक पहुंचे हैं। बिग बॉस में आने से पहले विकास एक प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। विकास गुप्ता को 'बिग बॉस' के घर का 'डार्क हॉर्स' कहना गलत नहीं होगा। टीवी के पीछे का चेहरा विकास आज बिग बॉस के बाद कई लोगों के दिलों पर छा गए हैं। शो में कंट्रोवर्सी के साथ ही एंट्री लेने वाले विकास अब घर में 'मास्टरमाइंड' का खिताब पा चुके हैं।
पिता नहीं है विकास के
बिग बॉस में अपनी दमपर अकेले लड़ने वाले विकास की मां को शो में दो देखा जा चुका है। विकास अपनी मां के बेहद लाड़ले बेटे हैं। विकास के 2 भाई और एक बहन भी है। वहीं, शो के दौरान जब सबको अपने बारे में खुलासा करना था तब उन्होंने अपने पिता के बारे में भी बताया था, विकास के पिता उनके साथ नहीं रहते वो कहां ये भी उनका परिवार नहीं जानता है।

दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी और विकास गुप्ता काफी क्लोज फ्रेंड्स रहे हैं। जहां प्रत्यूषा ‘बिग बॉस’ सीजन 7 की कंटेस्टेंट रही हैं, तो वहीं वो इस साल शो फाइनलिल्ट बने हैं। ये बहुत की कम लोगों को पता है कि विकास प्रत्यूषा के करीब दोस्त थे।
अफेयर को लेकर बटोरीसे लेकर शिल्पा तक विकास की कंट्रोवर्सी
विकास गुप्ता टीवी एक्टर पार्थ साम्थान के साथ रिलेशन में रह चुके हैं और इस बात को खुद एकता कपूर ने कंफर्म किया था। ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर केस कर दिया था। विकास और शिल्पा के बीच का तनाव तब सामने आया था जब एंटीवी के शो भाबी जी घर पर हैं शुरू हुआ था। जब शो के हेड होने के नाते विकास ने शिल्पा को नाकारत्मकता फैलाने जैसे आरोपों के चलते शो से बाहर निकाल दिया था। इन दोनों के बीच इसको लेकर बहुत कंट्रोवर्सी उस दौरान हुई थी।
बिग बॉस में विकास का सफर
बिग बॉस के घर में विकास के सफर पर शिल्पा शिंदे का नाम लिए बिना बात नहीं की जा सकती। शो की शुरुआत के 4 हफ्तों में शिल्पा शिंदे ने विकास के लिए काफी मुसीबतें खड़ी की थीं। शिल्पा से परेशान हुए विकास ने घर से भागने की भी कोशिश की, लेकिन फिर इन दोनों के बीच अचानक दोस्ती हो गई और यह दोस्ती भी पूरे घर के लिए कम मुसीबत नहीं बनी थी।विकास इस घर में टास्क करने के अपने खास अंदाज की वजह से मास्टरमाइंड कहलाने लगे। वाइल्ड कार्ट एंट्री करने वालीं ढिंचैक पूजा के खिलाफ टीम बनाने और एप्पी फिज़ लॉन्ज टास्क में अपनी स्ट्रैटिजी बनाकर बता दिया कि विकास वाकई में मास्टरमाइंड हैं। घर में विकास और हितेन की नजदीकियां सबसे ज्यादा रहीं। विकास, हितेन को बड़ा भाई कहते नजर आए। अगर दोस्ती की बात की जाए तो विकास और अर्शी की दोस्ती भी देखने को मिली। विकास अपनी सूझबूझ के दम पर आज बिग बॉस के फाइनल तक पहुंचे हैं।
विकास का करियर
ने प्रोड्यूसर का काम बालाजी टेलीफिल्म्स की हेड एकता कपूर से सीखा, इसके बाद इस प्रोडक्शन हाउस के साथ काम भी किया। एकता के लिए वह राखी ब्रदर हैं। विकास का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम 'अ लॉस्ट ब्वॉय प्रोडक्शन' है। इसके अंतर्गत बहुत से शोज तैयार किये गये । विकास के प्रोडक्शन में गुमराह, द सीरियल और ये है आशिकी जैसे पॉपुलर रिएलिटी शो प्रोड्यूस किये गये। उन्होंने स्क्रीनराइटर के रूप में 'मुझे मेरी फैमिली से बचाओ', 'गोल्डन एरा विद अनु कपूर' और 'देसी बीट्स' जैसे शोज में काम किया है।


