Bigg Boss 12: इस सीजन के विनर को मिलेगी ये ट्राफी, फोटो हुई लीक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 26, 2018 15:51 IST2018-12-26T15:51:23+5:302018-12-26T15:51:23+5:30

इस तस्वीर में बिग बॉस 12 की विजेता ट्रॉफी नजर आ रही है। खैर इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा तो फिनाले की रात ही हो जाएगा।

check out here the first look of salman khans show winner trophy | Bigg Boss 12: इस सीजन के विनर को मिलेगी ये ट्राफी, फोटो हुई लीक

Bigg Boss 12: इस सीजन के विनर को मिलेगी ये ट्राफी, फोटो हुई लीक

बिग बॉस 12 के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे है। इस रविवार को फैंस को शो का अगला विजेता मिल जाएगा।  इस समय घर में सुरभि राणा, दीपक ठाकुर, श्रीसंथ, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी बचे है और फिनाले की आखिरी जंग इनमें से किन्हीं पांच सदस्यों के बीच ही होनी है।

दरअसल इस तस्वीर में बिग बॉस 12 की विजेता ट्रॉफी नजर आ रही है। खैर इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा तो फिनाले की रात ही हो जाएगा। फिलहाल तो आपको बता दें कि सामने आई तस्वीर का ऊपरी हिस्सा इस सीजन के थीम के मुताबिक ही लग रहा है। 

बिग बॉस 12 की विनर्स ट्रॉफी की पहली झलक बिग बॉस 11 के कंस्टेंट सब्यसाची सतपथी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। लेकिन जैसे ही विनर टॉफी सोशल मीडिया पर वायरल हुई सब्यसाची ने इसे अपने अकांउट से डिलीट कर दिया है। 

ये होगा विजेता

जैसा कि बीते कई दिनों से दीपक ठाकुर का बर्ताव घर के अंदर थोड़ा अच्छा नहीं रहा था इस कारण से रोमिल चौधरी एक ऐसा प्रतियोगी थे घर के जो शुरु से ही घर से विजेता के तौर पर देखे जा रहे थे। लेकिन अब बाजी पलटती दिख रही है। वहीं, अगर देखें तो दीपक ठाकुर शुरुआत से ही बिग बॉस के दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं और समय-समय पर उन्होंने घर में खुद के बनाए गाने भी गाए हैं। 

जिसमें कभी सलमान के लिए तारीफ तो कभी घर के किसी सदस्य की खिंचाई की है। दीपक ठाकुर घर में हर किसी से मिलकर खेलते नजर आए हैं।  आपको बता दें कि दीपक ठाकुर ऐसी पॉपुलैरिटी देखकर ऐसा लगता है कि वह बिग बॉस के विजेता बन सकते हैं। हाल ही में सामने ये बात सामने आई थी कि दीपक के साथ फाइनल में श्रीसंत होंगे और अब कहा जा रहा है कि वह शो के विजेता होंगे। हांलाकि इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है हम बस खबरों पर इस बात की जानकारी दे रहे हैं।

किस दिन होगा फाइनल

अभी फाइनल की डेट सामने नहीं आई है लेकिन इसके कयास शुरू हो गए हैं। बीते एपिसोड में रोमिल एक जगह ये कहते हुए नजर आए थे कि अब इस घर में हमें सिर्फ 10 दिन ही बचे है, ऐसे में अनुमान लगाया जाए तो 10 दिन बाद यानि कि 30 दिसम्बर को ही इस शो का आखिरी दिन होगा। साथ ही आज के एपिसोड का एक प्रोमो पेश किया गया है जिसमें शो में सिंबा की टीम आज प्रमोशन के लिए आएगी, वहीं बैकग्राउंड में कहा जा रहा है कि आज शो के अंतिम वीकेंड के वार में, मतलब साफ है  कि अगले हफ्ते शो का फाइल होगा। अब फैंस के बीच उत्सुकता भी बढ़ जाएगी।

Web Title: check out here the first look of salman khans show winner trophy

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे