BB12: युवराज स‍िंह की Ex गर्लफ्रेंड के अलावा बिग बॉस के घर में इन सितारों की सोमवार को होगी एंट्री!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 21, 2018 14:05 IST2018-10-21T14:05:22+5:302018-10-21T14:05:22+5:30

हर बार ब‍िग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री किसी जबरदस्त सेलेब की होती है। ऐसे में अब सोमवार (22 अक्टूबर) को घर में कुछ नए चेहरों की एंट्री होने वाली है।

biggboss12 will these stars enter in house via wild card in monday | BB12: युवराज स‍िंह की Ex गर्लफ्रेंड के अलावा बिग बॉस के घर में इन सितारों की सोमवार को होगी एंट्री!

BB12: युवराज स‍िंह की Ex गर्लफ्रेंड के अलावा बिग बॉस के घर में इन सितारों की सोमवार को होगी एंट्री!

बिग बॉस 12 जब से ऑन एयर हुआ है एक के बाद एक तड़का शो में देखने को मिल रहा है। हाल ही में घर से नेहा पेंडसे बेघर हुई हैं। उनके बेघर होते ही नए सदस्य के घर में आने की बातें होने लगी हैं। दरअसल हर बार ब‍िग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री किसी जबरदस्त सेलेब की होती है। ऐसे में अब सोमवार (22 अक्टूबर) को घर में कुछ नए चेहरों की एंट्री होने वाली है।

अभी तक की सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार घर में क्रिकेटर युवराज सिंह की एक्स गर्ल फ्रेंड किम शर्मा और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई  की एंट्री होने वाली है। लेकिन अब खबरों की मानें तो  टीवी स्टार रोहित सुचांती और एक्ट्रेस चेतना पांडे भी रेस में शामिल हैं। ऐसे में अब ये चार प्रतियोगी घर में एंट्री के लिए तैयार हैं। 

रोहित सुचांती को आप टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया, 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में राजा रतन मान सिंह का किरदार निभाया था। वहीं, चेतना पांडे, सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं और उन्होंने फिल्म 'आई डोन्ट लव यू' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में अब फैंस के लिए सोमवार का दिन बेहद खास होने वाला है क्योंकि अब उनके लिए देखना खास होगा कि आखिर इन चार में से कौन 2 दो प्रतियोगी होंगे घर में अपनी एंट्री करेंगे।

इंड‍ियन एक्सप्रेस की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक बिग बॉस के घर में अब बड़े पर्दे की एक्ट्रेस किम शर्मा और उनके साथ एक और टेलीविजन स्टार की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। किम की एंट्री करीब तय मानी जारी है। केवल लेन देन के कारण उनका घर में आना अभी तक रूका हुआ है। खबरों की मानें तो अगले हफ्ते तक एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर में एंट्री करा दी जाएगी।

 वहीं, अगर वह घर के अंदर आती हैं तो श्रीसंत के साथ वह मिलकर शो में तड़का लगा सकती हैं। कयास लगाया जा रहा है कि श्रीसंत और किम की जोड़ी फैंस को मनोरंजित कर सकती है, क्योंकि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं। दरअसल उनका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में तब रहा, जब वो क्रिकेटर युवराज स‍िंह को डेट कर रही थीं। फिलहाल दोनों के र‍िलेशन में लंबे समय पहले ब्रेक लग चुका है।युवराज अब शादीशुदा हैं।

किम शर्मा हमेशा से ही बॉलीवुड में अपने बोल्ड अवतार और एक्सपोजर के लिए चर्चा में बनी रहती थी. हालांकि अपनी शादी के बाद किम ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था और केन्या में अपने पति के साथ बस गईं थी। कहा जा रहा है कि घर में किम के साथ उतरन, दिल से दिल तक और झलक दिखला जा जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं रशि्म देशाई भी नजर आ सकती हैं।
 

English summary :
Salman Khan's reality and controversial show Bigg Boss season 12 is in news headlines due to it's contestants and the situations. Recently, Neha Pendse has been evicted from the BB house season 12. Now there is a news that Bigg Boss will introduce new wildcard contestants in the house.


Web Title: biggboss12 will these stars enter in house via wild card in monday

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे