BiggBoss11: हिना खान ने कहा कुछ ऐसा कि फूट-फूटकर रोए विकास गुप्ता
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 22, 2017 15:14 IST2017-12-22T13:27:34+5:302017-12-22T15:14:56+5:30
विकास घर के अंदर जो भी बोलते या करते हैं इस पर हिना कमेंट करती हैं।

BiggBoss11: हिना खान ने कहा कुछ ऐसा कि फूट-फूटकर रोए विकास गुप्ता
हिना खान और विकास गुप्ता की बिग बॉस के पहले दिन से तकरार जारी है। विकास घर के अंदर जो भी बोलते या करते हैं इस पर हिना कमेंट करती हैं। अब घर के अंदर हिना ने उनसे कुछ ऐसा कहा है कि विकास फूटकर रोए हैं। घर में इस हफ्ते का लक्जरी बजट खत्म होने के बाद सब आराम करते नजर आए।
इसी बीच हिना अचानक विकास को देख कर कमेंट करना शुरू कर देती हैं। हिना कहती हैं, ‘विकास शादी में जा रहे हो क्या, या लड़की वाले देखने आ रहे हैं?’ हिना की इस बात का विरोध करते हुए विकास कहते हैं कि उन्हें किसी के कपड़ों पर कमेंट नहीं करना चाहिए। विकास कहते हैं, ‘हां, लड़की वाले आ रहे हैं मुझे देखने। हिना मैं तुम्हारे कपड़ों पर कमेंट करता हूं क्या, तुम क्यों करती हो। किसी के कपड़ों पर बार बार कमेंट करना ही गिरी हुई सोच है। हिना वाकई तुम दिल की बहुत काली हो। हिना के द्वारा किए गए कमेंट पर विकास बहुत रोते हैं और रोते हुए अपने कपड़े बदल देते हैं। विकास को चुप कराने के लिए हिना की दोस्ती तोड़कर प्रियांक आते हैं। देखना होगा कि विकास अपने इन आंसुओं को किस तरह से बदला लेते हैं।'