कलर्स चैनल के सबसे विवादित शो बिग बॉस के 12वें दिन भी घर में बहस और लड़ाई जारी रही। दिन की शुरूआत श्रीसंत के ड्रामे से हुई। एक बार फिर से श्रीसंत बिग बॉस के मेन गेट के सामने डेरा जमाकर बैठ गए और घर से बाहर जाने को कहने लगे। मगर उनके इस आन्दोलन का कुछ असर नहीं हुआ। दरअसल वो चाहते थे कि लक्जरी बजट टास्क के दौरान सिंग्लस को हर्ट करने के लिए रोमिल और निर्मल को अपनी गलती माननी चाहिए।
उधर रोमिल और निर्मल को मानना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है और किसी को हर्ट नहीं किया है वो बस टास्क कर रहे थे। रोमिल तो इस बात पर अड़ते नजर आते हैं कि उन्होंने टास्क में सबसे अच्छा काम किया है। काल-कोठरी की सजा के समय घर वाले आपसी सहमती से रोमिल और निर्मल को सजा सुनाते हैं।
कैप्टन्सी टास्क के लिए घर वाले करणवीर और नेहा का चयन करते हैं। इस बार कैप्टेन्सी का टास्क क्रिकेट के मैदान जैसा बनया जाता है। गर्डन एरिया में करणवीर और नेहा के नाम का स्टंप लगाया जाता है। जोड़ी में से प्रत्येक सदस्ट को श्रीसंत की गेंदबाजी के बॉल को कैच करके उन दावेदारों का विकेट गिराना होता है जिन्हें वो कैप्टन नहीं बनाना चाहते।
पांच राउड के इस गेम के अंत में सबसे ज्यादा स्कोर होता है नेहा का। इस तरह नेहा घर की नई कैप्टन चुन ली जाती हैं। बिग बॉस में 12 दिन रहने के बाद घर वाले एक-दूसरे को समझने और परखने लगे हैं। जहां एक तरफ घर में सेलेब अब एक दूसरे के साथ हो गए हैं वहीं जोड़ियां एक तरफ हो गई हैं।
घर में लवर ब्वॉय की हैसियत से गए अनूप जलोटा और उनकी प्रेमिका जसलीन की जोड़ी को तो लोगों ने स्वीकार कर लिया है लेकिन अब घर में मौजूद रोमिल और निर्मल की जोड़ी से परेशानी होने लगी है।